ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, वजह हैरान करने वाली
फरवरी 27, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने महज तीन दिनों में भारत को 333 रनों से हरा दिया। लेकिन अब इसे लेकर बड़ा
फरवरी 27, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने महज तीन दिनों में भारत को 333 रनों से हरा दिया। लेकिन अब इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुणे के क्यूरेटर पांडुरंग सालगांवकर के मुताबिक उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए सुखी पिच तैयार करने के लिए बीसीसआई को चेतावनी दी थी। टेस्ट में एमएस धोनी के इस खास रिकॉर्ड को कभी नहीं तोड़ पाएंगे विराट कोहली
उन्होंने कहा कि पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए मददगार थी और इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से भारत को हरा दिया।
Trending
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्यूरेटर ने कहा, मैनें बीसीसीआई पिच कमेटी प्रमुख दलजीत सिंह और वेस्ट जोन के चीफ धीरज परसाना को इस तरह की सूखी पिच तैयार करने के बारे में कई बार चेतावनी दी थी।
उन्होंने कहा कि मैनें सूखी पिच तैयार करने के लिए बीसीसीआई को कई बार चेता दिया था। मैनें उन्हें कहा था घास हटाने के बाद पिच पर पानी नहीं देने के घातक परिणाम हो सकते हैं। मैनें उन्हें समझाने की पूरी कोशिश की थी।
पिच के इंचार्ज वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल मैचों में हमारी स्थिति सिर्फ सहायकों की हो जाती है। हमे बीसीसीआई की पिच कमेटी के सदस्यों के निर्देश मानने होते हैं और मैनें भी वहीं किया।
आपको बता कि पुणे के इस पिच को देखते हुए शेन वॉर्न ने कहा था कि ऐसा लग रहा है कि यह छठे दिन की पिच हो। सभी कमेंटेटरों ने भी इस पिच की जमकर आलोचना की थी।