Advertisement

इमरान खान ने एंकर रेहाम खान से रचाई शादी, शुक्रवार होगा वलीमा

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने टीवी एंकर रेहाम खान से शादी कर ली है। निकाह की रस्म अदायगी इमरान के बानी गाला स्थित घर पर संपन्न हुई

Advertisement
Imran Khan & Reham Khan
Imran Khan & Reham Khan ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 08:03 AM

इस्लामाबाद, 09 जनवरी (CRICKETNMORE)। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने टीवी एंकर रेहाम खान से शादी कर ली है। निकाह की रस्म अदायगी इमरान के बानी गाला स्थित घर पर संपन्न हुई। शुक्रवार को जुम्मे के दिन दावत-ए-वलीमा होगा। यह ताजा जानकारी एक स्थानीय मीडिया रिर्पोट ने दी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 08:03 AM

जरूर पढ़ें : चयनकर्ताओं नें प्रमुख खिलाड़ियों के साथ किया अन्याय

Trending

रिर्पोट के अनुसार,तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान इस्माइल ने इमरान खान और रेहाम खान की शादी की आधिकारिक जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि शुक्रवार (जुमा) को दावत-ए-वलीमा है। निकाह यानी शादी के बाद बीवी को ससुराल लाने की खुशी जो दावत यानी भोज दुल्हे की तरफ से दी जाती है उसे वलीमा कहते हैं।

इस शादी को लेकर काफी दिनों से चर्चा थी। पहले इमरान ने इनकार किया और बाद में उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान को जल्द ही खुशखबरी देने वाले हैं और अब जाकर शादी की बात कबूल की है।

रेहाम खान डॉन न्यूज से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले रेहाम आज टीवी की एंकर रह चुकी हैं। रेहाम ने बीबीसी लंदन में भी काम किया। इमरान खान की पहली शादी जेमीमा खान से हुई थी, लेकिन साल 2004 में दोनों के रास्ते अलग हो गए। जेमीमा खान ब्रिटेन की एक बड़े अमीर और ताकतवर परिवार की सदस्य हैं। जेमीमा अब पत्रकार हो चली हैं। जेमीमा से इमरान के दो बच्चे सुलेमान और कासिम हैं। सुलेमान की उम्र 18 साल है जबकि कासिम की उम्र 15 साल है।

गौरतलब कि जब इमरान ने जेमीमा से शादी की थी तब इमरान की उम्र 42 साल थी और जेमीमा 21 साल की थीं। अब जब इमरान ने दूसरी शादी की है तो रेहाम की उम्र 43 साल है। यानी इमरान ने अपने से 19 साल छोटी लड़की से शादी की है।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement