पुणे | भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर रविवार को तीन मैचों की वन डे सीरीज का पहला मैच खेलेंगी। भारत विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार सीमित ओवरों का मैच खेल रहा है। महेन्द्र सिंह धौनी के वन डे और टी-20 की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद कोहली को दोनों प्रारुपों में टीम की कमान दी गई है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 10 साल बाद धोनी कप्तान नहीं बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का एलान, टीम में लौटा खतरनाक खिलाड़ी
वन डे सीरीज से पहले भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 4-0 से मात दी थी। रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में भारत इस मानसिक बढ़त के साथ मैदान पर उतरेगा।
इस समय आईसीसी रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज इंग्लैंड 1984-85 से भारत में वन डे सीरीज नहीं जीत पाई है। मेहमान टीम अपनी इस बुरे इतिहास को बदलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
