Advertisement
Advertisement
Advertisement

विराट ने धोनी को छोड़ा पीछे और अश्विन बने भज्जी से बड़े गेंदबाज

26 सितंबर, कानपुर (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए अपने एतेहासिक 500वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया में 197 रन से जीत दर्ज की। भारत की इस शानदार जीत में कई रिकॉर्ड बने और टूटे।

Advertisement
विराट ने धोनी को छोड़ा पीछे और अश्विन बने भज्जी से बड़े गेंदबाज
विराट ने धोनी को छोड़ा पीछे और अश्विन बने भज्जी से बड़े गेंदबाज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 26, 2016 • 03:22 PM

26 सितंबर, कानपुर (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए अपने एतेहासिक 500वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया में 197 रन से जीत दर्ज की। भारत की इस शानदार जीत में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। आइए कुछ खास रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 26, 2016 • 03:22 PM

अश्विन ने पांचवीं बार एक टेस्ट मैच में दस विकेट लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने हरभजन सिंह की बराबरी कप ली है। इस मामले में अश्विन से आगे दिग्गज अश्विन अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने टेस्ट में 8 बार दस विकेट लिए हैं।

Trending

टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का एक और बड़ा रिकॉर्ड, हरभजन की कर ली बराबरी

भारत-न्यूजीलैंड के खिलाफ कानुपर टेस्ट मैच में बिना किसी शतक के कुल 10 अर्धशतक लगे। भारत में किसी टेस्ट मैच में इससे पहले ऐसा साल 1964 में हुआ था। उस समय मुंबई में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में बिना किसी शतक के कुल 11 अर्धशतक बने थे। 

टेस्ट क्रिकेट में बना अबतक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

विराट कोहली की कप्तानी के तौर पर भारत ने हार के बिना लगातार 11 टेस्ट मैच खेले हैं। इस मामले में उन्होंने महेंद्र धोनी की बराबरी कर ली है। कप्तान के तौर पर हार के बिना लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच के मामले में सुनील गावस्कर (18 टेस्ट), कपिल देव (17 टेस्ट) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (14 टेस्ट) कोहली से आगे हैं। 

VIDEO: कोहली ने सर रविंद्र जडेजा के जश्न के रंग में भंग डाला, देखिए वीडियो

टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह भारत की 19वीं जीत है। भारत ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक कुल 55 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसे 19 में जीत, 10 में हार मिली है। जबकि 26 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। 

PHOTOS: खुदा कसम नवजोत सिंह सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू है बेहद खूबसूरत, जरुर देखे फोटो

भारत ने कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड को 197 रन से मात दी। रनों के हिसाब से न्यूजीलैंड के खिलाफ यह भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को सबसे बड़ी जीत साल 1968 में मिली थी। भारत ने ऑकलैंड में खेले गए इस मैच में 272 रन से जीत हासिल की थी। 

PHOTOS: बेहद ही खूबसूरत है वसीम अकरम की नई वाइफ, फोटो देखकर होश खो बैठेगें

साल 1998 में शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ भारत में पहले टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने के साथ अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस मामले में मिचेल सैंटरन ने वॉर्न की बराबरी कर लगी है। उन्होंने वॉर्न की तरह ही भारत में अपने पहले टेस्ट में 5 विकेट लेने के अलावा 50 से अधिक रन बनाए। 

खुलासा: धोनी की पूर्व गर्लफ्रेंड प्रियंका झा जिंदा है..

साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में आखिरी बार न्यूजीलैंड के लिए नंबर 5 और नंबर 6 बल्लेबाज ने दोनों पारियों में 30 रन से ज्यादा रन की पारी खेली थी। कानपुर टेस्ट में ल्यूक रोंची और मिचेल सैंटनर की जोड़ी ने 15 साल बाद यह कमाल किया।

Advertisement

TAGS
Advertisement