Advertisement

IPL-10 में 351 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, 5 अफगानी खिलाड़ी भी होंगे शामिल

फरवरी 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए 20 फरवरी को 122 अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों समेत कुल 351 क्रिकेटर्स की नीलामी पर देश औऱ दुनिया की नजरें टिकी रहेगी। आईपीएल 10 की नीलामी बेंगलुरू में होगी। BREAKING:

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 14, 2017 • 15:33 PM
आईपीएल 2017 इमेज
आईपीएल 2017 इमेज ()
Advertisement

फरवरी 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के लिए 20 फरवरी को 122 अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों समेत कुल 351 क्रिकेटर्स की नीलामी पर देश औऱ दुनिया की नजरें टिकी रहेगी। आईपीएल 10 की नीलामी बेंगलुरू में होगी। BREAKING: श्रीसंत की क्रिकेट में हुई वापसी, फैंस हुए गदगद

गौरतलब है कि आईपीएल की आठों फ्रेंचाइजियों द्वारा अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की सूची पेश किए जाने के बाद 799 खिलाड़ियों की प्रारंभिक सूची को शॉर्टलिस्ट कर 351 कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस नीलामी में 28 विदेशी खिलाड़ियों समेत अधिकतम 76 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है।

Trending


भारत के 24 कैप्ड अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रारंभिक सूची में थे जिनमें से हटाए जाने वाले सुदीप त्यागी अकेले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा इशांत शर्मा को छोड़कर अन्य सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइज 30 लाख रूपये रखा है। उन्होंने खुद को सर्वाधिक बेस प्राइज 2 करोड़ वाले सूची में रखा है। इस सूची में इशांत के अलावा बेन स्टोक्स, इयोन मॉर्गन, क्रिस वोग्स, मिचेल जॉनसन, पैट कमिंस, और एजेलो मैथ्यूज शामिल हैं। गौतम गंभीर और शिखर धवन ने एक साथ बल्ले से किया बेजोड़ धमाका, भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद बढ़ी

आपको बताते चल कि प्रारंभिक सूची में 9 देशों के 160 कैप्ड प्लेयर्स और  639 अनकैप्ड प्येयर्स शामिल थे। फाइनल लिस्ट में एसोसिएट देशों के 6 खिलाड़ी शामिल थे।

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS