इंग्लैंड पर जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेश के कप्तान दे दिया ये बड़ा बयान
मीरपुर, 30 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने रविवार को इंग्लैंड पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट के लिए यह महान क्षण है।
मीरपुर, 30 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम ने रविवार को इंग्लैंड पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट के लिए यह महान क्षण है। PHOTOS: धवल कुलकर्णी की वाइफ श्रद्धा खरपुडे है बला की खूबसूरत, देखिए तस्वीरें
गौरतलब है कि बांग्लादेश ने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को इंग्लैंड को 108 रनों से हरा दिया।
Trending
चौथी पारी में 273 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 45.3 ओवरों में 164 रनों पर ढेर हो गई। बांग्लादेश की इंग्लैंड पर यह पहली टेस्ट जीत है। इस जीत से बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। PHOTOS: दिवाली पर टीम इंडिया ने दिया जीत का तोहफा, बेस्ट तस्वीरें
मैच के बाद मुशफिकुर ने कहा, "चायकाल पर हमारे मुख्य कोच ने हमारे प्रदर्शन पर नाराजगी जताई, क्योंकि हम अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे। लेकिन इसके बाद हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी की।"
मुशफिकुर ने कहा, "हमें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मेहदी इतना शानदार प्रदर्शन करेंगे। वह अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं और उम्मीद है कि वह बांग्लादेश के लिए बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी बनेंगे।"
मुशफिकुर ने लेकिन ईमानदारी के साथ यह भी स्वीकार किया कि अभी उनकी टीम को विदेशी धरती पर खुद को साबित करना है। इंग्लैंड के इस युवा क्रिकेटर के ड्रीम टीम में कोहली और सचिन ने नहीं इस खिलाड़ी ने बनाई जगह
उन्होंने कहा, "पिछले दो वर्षो से हमने घरेलू धरती पर अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन हमारी अगली चुनौती विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करने की है। आपको हर जगह घरेलू माहौल नहीं मिलता।"
15 महीनों के अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाली टीम के कप्तान ने साथ ही आईसीसी और अन्य क्रिकेट बोर्डो से उन्हें अधिक से अधिक टेस्ट मैच खेलने का अवसर देने की उम्मीद भी जताई।
उन्होंने कहा, "उम्मीद है आईसीसी हमें बड़ी टीमों के साथ अधिक से अधिक टेस्ट खेलने का अवसर मुहैया कराएगा और अन्य बोर्ड भी हमारे साथ टेस्ट खेलना चाहेंगे। हमें विश्वास है कि हम जितना अधिक टेस्ट खेलेंगे हमारे परिणाम भी उतने ही बेहतर होते जाएंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड का यहां आने के लिए शुक्रिया।"