13 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने इंग्लैंड पर एक पारी और 36 रन से धमाकेदार जीत दर्ज कर इतिहास लिख दिया। इस टेस्ट मैच में कोहली ने 235 रन की शानदार पारी खेली। एक तरफ जहां चौथे टेस्ट मैच में कोहली की शानदार पारी रही तो वहीं दूसरी ओर अश्विन ने अपनी फिरकी से अंग्रेंजों को नानी याद दिला दी।
युवराज सिंह और हेजल कीच की हनीमून की तस्वीरें हुई वायरल, जरूर देखें
कल संपन्न हुए टेस्ट मैच में अश्विन ने कोहली का बदला एंडरसन से लिया। आपको याद हो कि चौथे दिन के खेल खत्म होने के बाद एंडरसन ने मीडिया को बयान दिया था कि भारत के किंग यानि कोहली अपने देश में अच्छा खेल लेते हैं क्योंकि यहां कि पिचें तेज गेंदबाजों को मदद नहीं देती है। एंडरसन ने कोहली की तकनीक पर सवालिया निशान लगाया था।
जिसके बाद अश्विन ने पांचवे ने एंडरसन को इस मुद्दे पर जोरदार हमला किया। यहां तक की लाइव मैच के दौरान ही अश्विन ने एंडरसन से इस बयान के बारे में पुछने लगे थे। बाद में यह मामला अंपायर और कोहली ने मिलकर शांत किया।