Advertisement
Advertisement
Advertisement

कुमार संगकारा ने लगाया शतक, श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 34 रनो से हराया

कुमार संगकारा के नाबाद 113 रन की मदद से श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को सातवें और आखिरी वन डे क्रिकेट मैच में 34 रनों से

Advertisement
Kumar Sangakkara against New Zealand
Kumar Sangakkara against New Zealand ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 11:41 AM

नई दिल्ली, 29 जनवरी (CRICKETNMORE)) । कुमार संगकारा के नाबाद 113 रन की मदद से श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को सातवें और आखिरी वन डे क्रिकेट मैच में 34 रनों से शिकस्त दी। श्रीलंका ने आज छह विकेट पर 287 रन बनाये। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.2 ओवरों में 253 रन ही बना सकी। श्रीलंका की तरफ से नुवान कुलाशेखरा, इरंगा और चमीरा ने 2-2 तथा परेरा, प्रसन्ना और दिलशान को एक-एक विकेट मिला।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 11:41 AM

जरूर पढ़ें ⇒ अफ्रीका के सामनें कैरेबियाई हुए ढेर

Trending


न्यूजीलैंड पहले ही 4–1 से सीरीज जीत चुका है लिहाजा यह मुकाबला औपचारिकता मात्र था। न्यूजीलैंड की तरफ से केन विलियम्सन ने 54, ग्रांट इलियाट ने 24, कोरी एंडरसन ने 29 और रोंची ने 47 रन बनाये। आखिरी में विटोरी (35) और मिल्स (30) ने कुछ प्रयास किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। संगकारा ने अपनी पारी में 105 गेंदों का सामना किया और 113 रन की नाबाद पारी खेली। संगाकारा वनडे क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से वह सिर्फ 11 रन पीछे रह गए हैं। संगकारा के 13693 रन हो गए हैं जबकि पोंटिंग के नाम 13704 रन हैं। सचिन तेंदुलकर 18426 रन बनाकर इस सूची में शीर्ष पर हैं।

संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान ने दूसरे विकेट के लिये 104 रन की साझेदारी की। दिलशान 81 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच देकर लौटे। अब वह वह छह पारियों में 66–16 की औसत से रन बना चुके हैं। लाहिरू तिरिमन्ने (30) ने दिलशान के साथ पहले विकेट के लिये 71 रन जोड़े। महेला जयवर्धने 14 रन बनाकर आउट हुए। सीकुगे प्रसन्ना एक और दिनेश चांदीमल सिर्फ छह रन बना सके। न्यूजीलैंड के लिये कोरे एंडरसन ने तीन और टिम साउदी ने दो विकेट लिये।

(एजेंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement