टॉम लैथम ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ इस सीरीज में किया ये नायाब करिश्मा
20 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली वनडे में मैच के शुरुआत में जल्द ही पहला विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने संभल कर पारी को आगे बढ़ाया और कप्तान विलियमसन ने वनडे करियर का 26वां पचासा ठोका। लाइव
20 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली वनडे में मैच के शुरुआत में जल्द ही पहला विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने संभल कर पारी को आगे बढ़ाया और कप्तान विलियमसन ने वनडे करियर का 26वां पचासा ठोका।
लाइव स्कोर: भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे
इसके अलावा न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज टॉम लैथम ने आज अपने वनडे करियर में 1000 रन पूरे कर लिए। जिस वक्त लैथम आउट हुए उस समय न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 120 रन था। दूसरे विकेट के लिए टॉम लैथम और विलियमसन ने 120 रन की पार्टनरशिप की जिससे न्यूजीलैंड की पारी संभल गई है।
Trending
वीडियो: उमेश यादव की इस गेंद ने किया कमाल, गुप्टिल हुए हताश
टॉम लैथम ने वनडे करियर में अपने 1000 रन 40वें वनडे मैच में पूरे किए। अपने वनडे करियर में लैथम ने अबतक 1 शतक और 5 अर्धशतक जमा चुके हैं। न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेजी से 1000 रन वनडे क्रिकेट में बनानें वाले लैथम 14वें बल्लेबाज हैं।
BREAKING: दिल्ली वनडे में टॉस जीतते ही धोनी ने किया ये हैरत भरा कमाल
वैसे आपको बता दें कि लैथम भारत के खिलाफ इस सीरीज में पहली बार बिना पचास रन बनाए आउट हुए हैं। लैथम को केदार जाधव ने 46 रन पर एलबीडब्लू आउट किया।