Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: अश्विन ने वॉर्नर को बनाया बकरा, करामती चाल में फंसाकर किया आउट

बेंगलुरु, 5 मार्च> मैट रेनशॉ (60) की अर्धशतकीय पारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को चायकाल तक पांच विकेट के विकेट खोकर 163 रन बना लिए

Advertisement
VIDEO: अश्विन ने वॉर्नर को बनाया बकरा, करामती चाल में फंसाकर किया आउट
VIDEO: अश्विन ने वॉर्नर को बनाया बकरा, करामती चाल में फंसाकर किया आउट ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 05, 2017 • 02:48 PM

बेंगलुरु, 5 मार्च> मैट रेनशॉ (60) की अर्धशतकीय पारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन रविवार को चायकाल तक पांच विकेट के विकेट खोकर 163 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया अभी 26 रन पीछे है। शॉन मार्श 38 रन बनाकर नाबाद हैं। लाइव अपडेट्स

आस्ट्रेलिया ने भोजनकाल तक दो विकेट खोकर 80 रन बनाए थे। दिन के दूसरे सत्र में टीम की पारी को आगे बढ़ाने उतरे रेनशॉ और मार्श ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़कर स्कोर 134 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर रवींद्र जड़ेजा ने रिद्धिमान साहा के हाथों रेनशॉ को कैच आउट कर पवेलियन भेजा। इशांत शर्मा ने स्टीव स्मिथ का नकल कर बनाया बुद्धू तो कोहली ने भी लिया इसका मजा: VIDEO

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 05, 2017 • 02:48 PM

 रेनशॉ ने अपनी पारी में खेली गईं 196 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया। उनके आउट होने के बाद शॉन के साथ पीटर हैंड्सकॉम्ब (16) ने टीम की पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 26 रन ही जोड़े थे कि जड़ेजा ने रविचंद्रन अश्विन के हाथों हैंड्सकॉम्ब को कैच आउट करा आस्ट्रेलिया को एक और झटका दिया। VIDEO: अश्विन ने वॉर्नर को बनाया बकरा, इस चाल में फंसाकर किया आउट, आगे क्लिक करें

Trending

 

हैंड्सकॉम्ब के बाद शॉन का साथ देने आए मिशेल मार्श को ईशांत शर्मा ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया और 80वें ओवर की आखिरी गेंद पर पगबाधा आउट कर टीम का पांचवां विकेट गिराया। इसके साथ ही चायकाल की घोषणा हुई।  इससे पहले, आस्ट्रेलिया ने भोजनकाल तक डेविड वार्नर (33) और स्टीव स्मिथ (8) के रूप में अपने दो विकेट गंवाए थे।

भारत के लिए जड़ेजा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। अश्विन और ईशांत को एक-एक सफलता मिली।  भारतीय टीम के लिए पहली पारी में लोकेश राहुल (90) के बाद करुण नायर (26) का योगदान सर्वाधिक है। भारत के निचले क्रम के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। चार मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।

VIDEO: अश्विन ने वॉर्नर को बनाया बकरा, इस चाल में फंसाकर किया आउट, आगे क्लिक करें

 

Advertisement

TAGS
Advertisement