लचर खेल दिखाने पर भारतीय टीम को इंग्लैंड के इस दिग्गज ने दे डाली धमकी ()
राजकोट, 11 नवंबर| भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले मोइन अली ने कहा है कि मेहमान टीम को मैच के तीसरे दिन धैर्य रखने की जरूरत होगी। मोइन ने 117 रनों की शानदार शतकीय पारी और जोए रूट के साथ चौथे विकेट के लिए 179 रनों की साझेदारी कर टीम को खराब शुरुआत से बाहर निकाला था।
ये भी जरूर पढ़ें- रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
भारतीय स्पिन गेंदबाजों रविचन्द्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अमित मिश्रा ने मिलकर इंग्लैंड के सिर्फ छह विकेट ही लिए थे। लेकिन अली का मानना है कि पिच स्पिनरों की मदद करेगी।भारत को 2012-2013 के दौरे पर अपनी ऑफ स्पिन से परेशान कर चुके अली ने कहा है कि इंग्लैंड के स्पिनरों को सही जगह गेंद डालने की जरूरत है।