Mohammed Shami eyes national comeback through Vijay Hazare Trophy ()
27 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह बनाना चाहते हैं। इसके लिए वह अभी जारी विजय हजारे ट्रॉफी के आखिरी दो मुकाबले खेलकर अपनी फिटनेस साबित करना चाहते हैं।पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ हुए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान शमी के कंधे में चोट लग गई थी। जिसके बाद से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
रविवार (26 फरवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन में पत्रकारों से बात करते हुए शमी ने कहा कि " मुझे नहीं पता लेकिन अगर मैं पूरी तरफ से फिट हूं तो बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के आखिरी दो मैच जरूर खेलूंगा।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले टेस्ट मैच से बाहर हुआ भारतीय टीम का ये बड़ा खिलाड़ी