चेतेश्वर पुजारा ने किया कमाल, तोड़ दिया टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
6 फरवरी, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत की टीम ने 4 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं और भारत के पास अभी तक 126 रन
6 फरवरी, बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत की टीम ने 4 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं और भारत के पास अभी तक 126 रन की बढ़त बन गई है। विराट कोहली को दिया गया गलत आउट, अंपायर के इस फैसले पर मचा हंगामा: VIDEO
तीसरे दिन के खेल खत्म होने पर पुजारा ने 79 और रहाणे 40 रन बनाकर खेल रहे हैं। आजके मैच में पुजारा ने जो कमाल किया उससे क्रिकेट जगत हिल गया है। आगे जाने इस रिकॉर्ड को बनाकर चेतेश्वर पुजारा बने महान..
Trending
पुजारा ने जहां अपने टेस्ट करियर का 14वां पचासा जमाया तो साथ ही टेस्ट क्रिकेट में एक बड़े और खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया। चेतेश्वर पुजारा वर्ल्ड के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए एक होम सीजन में सर्वाधिक रन बनानें का कारनामा कर दिखाया है।
पुजारा ने 2016 – 17 के सीजन में कुल 974* रन बना लिए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रिकी पोटिंग के नाम था। पोटिंग ने साल 2003- 04 के होम सीजन में 965 रन बनाए थे। इसके अलावा पोटिंग ने एक बार और साल 2005- 06 में 891 रन बनाए थे। केएल राहुल ने सचिन और कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा