VIDEO: विराट कोहली ने धोनी को बनाया पार्ट टाइम तेज गेंदबाज, पहले वनडे में कर सकते हैं गेंदबाजी
14 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम नए कप्तान कोहली के साथ मैदान पर उतरने वाली है। VIDEO: फैन्स ने किया धोनी
14 जनवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय टीम नए कप्तान कोहली के साथ मैदान पर उतरने वाली है। VIDEO: फैन्स ने किया धोनी के लिए लाइव मैच में ऐसी हरकत, आपका दिल रो देगा
पहली बार कोहली पूर्ण रूप से भारत की कप्तानी संभालते नजर आएगें तो वहीं धोनी पूरे 10 साल बाद पहली बार बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरगें। क्रिकेट फैन्स धोनी को बतौर खिलाड़ी देखने के लिए काफी आतूर नजर आ रहे हैं।
Trending
आगे क्लिक करके जाने कोहली ने धोनी को बनाया पार्ट टाइम गेंदबाज: VIDEO
क्रिकेट फैन्स ये भी जाननें को उत्सुक है कि बतौर खिलाड़ी धोनी और कप्तान कोहली एक साथ मैदान पर किस तरह की रणनीति पर काम करेगें। हालांकि कोहली ने ने बता दिया है कि धोनी बतौर खिलाड़ी महत्वपूर्ण योगदान टीम को दे सकते हैं इसमें कोई शक नहीं है। BREAKING: रहाणे और जसप्रीत बुमराह हुए टीम से बाहर
लेकिन कोहली ने धोनी के साथ मिलकर एक खास रणनीति बनाई है जिसका नजारा नेट पर देखने को मिला जब धोनी ने गेंद पकड़कर तेज गेंदबाजी की। यह एक ऐसा नजारा था तो आमूमन कम ही देखने को मिलता है। इस वीडियो को देखकर आपको यकिन हो जाएगा कि पहले वनडे में हो सकता है धोनी पार्ट टाइम तेज गेंदबाज के तौर पर भी मैदान पर उतरे..
देखिए ये रोचक वीडियो..
New pacer in the team? Watch @msdhoni bowl to @im_manishpandey in the nets. There is also a celebration in the end #INDvENG pic.twitter.com/UhZQKGyxuS
— BCCI (@BCCI) January 14, 2017