Advertisement
Advertisement
Advertisement

धोनी की भूमिका इस विश्वकप में अहम

मुख्य चयनकर्ता और पूर्व भारतीय कप्तान चंदू बोर्डे का मानना है कि 2011 की विश्व चैंपियन टीम

Advertisement
MS Dhoni
MS Dhoni ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2015 • 12:24 AM

नई दिल्ली, 08 फरवरी(Cricketnmore) मुख्य चयनकर्ता और पूर्व भारतीय कप्तान चंदू बोर्डे का मानना है कि 2011 की विश्व चैंपियन टीम के कई खिलाडियों की गैरमौजूदगी में भारत का भाग्य काफी हद तक इस पर निर्भर करेगा कि अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी किस तरह से टीम इंडिया की अगुवाई करते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2015 • 12:24 AM

मौजूदा चैंपियन टीम इस बार युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर तथा संन्यास ले चुके सचिन तेंदुलकर के बिना खेल रही है जो 2011 विश्व कप के सदस्य थे। पिछले टूर्नामेंट के केवल चार खिलाडी ही वर्तमान टीम के सदस्य हैं।

Trending


जरूर पढ़ें ⇒ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रौंदा


बोर्डे ने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि हमारी टीम अनुभवी नहीं है। यह युवा और अनुभव का मिश्रण है लेकिन इस तरह के विश्व कप मैचों और परिस्थितियों में कप्तान की भूमिका अहम होती है. हमारे कप्तान के पास बहुत अधिक अनुभव है. वह शांतचित है और जानता है कि खिलाडियों को कैसे प्रेरित कना है .मेरे हिसाब से यह महत्वपूर्ण होगा। 

विश्व कप 1983 की चैंपियन टीम का चयन करने वाली चयनसमिति के सदस्यों में शामिल 80 वर्षीय बोर्डे चाहते हैं विराट कोहली को 14 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में अधिक से अधिक बल्लेबाजी का मौका मिलना चाहिए।

(एजेंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement