Advertisement

#IPL: टॉप 10 क्रिकेटर जिनपर आईपीएल 2017 में रहेगी सबकी नजरें

क्रिकेट की दुनिया की बहुचर्चित और सबसे महंगी टी-20 लीग आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के दसवें सीजन की शुरूआत 5 अप्रैल से होने वाली है।  इस सीजन का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदरबाद और रनरअप रॉयल चैंलेजर्स बेंगलौर के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 01, 2017 • 18:13 PM
#IPL: टॉप 10 क्रिकेटर जिनपर आईपीएल 2017 में रहेगी सबकी नजरें
#IPL: टॉप 10 क्रिकेटर जिनपर आईपीएल 2017 में रहेगी सबकी नजरें ()
Advertisement

क्रिकेट की दुनिया की बहुचर्चित और सबसे महंगी टी-20 लीग आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के दसवें सीजन की शुरूआत 5 अप्रैल से होने वाली है।  इस सीजन का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदरबाद और रनरअप रॉयल चैंलेजर्स बेंगलौर के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 10 में इस बार कई नए सुपरस्टार्स को खेलते हुए देखने को मिलेगा। जबकि पुराने खिलाड़ी भी अपना जलवा बिखेरेंगे। आइए नजर डालते हैं उन 11 खिलाड़ियों पर जिन पर आईपीएल 2017 में रहेगी सबकी नजर।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

Trending


विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में बल्ले से झूझते नजर आए। लेकिन आईपीएल 2017 में हर किसी को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। आईपीएल 2016 में विराट कोहली का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था और उन्होंने 4 शतकों की मदद से 973 रन बनाए थे। हालांकि कंधे की चोट के कारण कोहली इस आईपीएल सीजन के शुरूआती मैचों से बाहर हो सकते हैं। लेकिन पूरी तरह फिट होने के बाद वह जरूर वापसी करेंगे।

 

एमएस धोनी

एमएस धोनी आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010 और 2011 में ट्रॉफी अपने नाम की  और 2008, 2012, 2013 और 2015 में टीम रनरअप रही। लेकिन राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान के तौर पर धोनी उतने सफल नहीं रहे और उनकी टीम 2016 आईपीएल में सातवें पायदान पर रही।

इस बार पुणे फ्रेंजाइज ने धोनी की हटाकर ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। इस बार देखना होगा की कप्तानी का भार हटने के बाद धोनी अपने हेलीकॉप्टर का जादू दिखा पाते हैं या नहीं। IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

 

 

Rohit Sharma-58df8b4b4f640.jpg" style="width: 650px; height: 433px;" />

रोहित शर्मा

आईपीएल में रोहित शर्मा ने वो कर दिखाया जो सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर सके। रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम को दो बार साल 2013 औऱ फिर 2015 में आईपीएल का खिताबा जीताया। IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज के दौरान रोहित शर्म चोटिल हो गए थे और उसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में मैदान पर वापसी की।  जून में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित आईपीएल की मदद से अपना फॉर्म वापस हासिल करना चाहेंगे। IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

 

 

गौतम गंभीर

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। कप्तान के तौर पर खेले गए 105 आईपीएल मैचों में उन्होंने 61 बार अपनी टीम को जीत दिलाई है। शुरूआती कई सीजन में पॉइट्स टेबल मे निचले क्रम में रहने वाली केकेआएर की टीम गंभीर की कप्तानी में दो बार चैंपियन बनी।

आईपीएल में शानदार कप्तानी के साथ-साथ गंभीर बल्ले से भी अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आईपीएल 2016 में 38.53 की औसत से 501 रन बनाए थे और अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

 

बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स मौजूदा समय में इंटरनेशनल क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं।  आईपीएल 2017 की नीलामी में 14.5 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत पर राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम का हिस्सा बनने वाले स्टोक्स पर हर किसी की नजर रहेगी। स्टोक्स ने पिछले कुछ समय में टेस्ट, वन डे और टी-20 तीनों ही फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

 

 

ऋषभ पंत

दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इस साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में उन्होंने टीम इंडिया के लिए डैब्यू भी किया है। IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए उन्होंने 10 पारियों में 24.75 की औसत से 198 रन बनाए थे। टीम इंडिया का हिस्सा बनने के बाद उनका मनोबल काफी बड़ा होगा और देखना होगा कि इस सीजन में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।

 

थंगारसू नटराजन

पिछले साल तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से धमाल मचानें वाले टी नटराजन पर सबकी नजरें रहेंगी। डोमेस्टिक क्रिकेट में सिर्फ 14 मैच खेलने वाले  थंगारसू नटराजन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 करोड़े में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

नटराजन की तुलना बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान से की जाती है। 

 

टाइमल मिल्स

टाइमल मिल्स इस समय दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं और इसका नमूना उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में दिखाया था। फरवरी मे हुई आईपीएल नीलामी में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलौर ने 12 करोड़ की भारी भरकम रकम चुकाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

टाइमल मिल्स के पास तेजी तो है ही साथ ही उनकी लाइन लेंथ भी काफी अच्छी है। उनकी गेंद में काफी विविधता भी है। डेथ ओवरों के तो वो माहिर गेंदबाज हैं।

 

कागिसो रबाडा

साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने दो साल पहले अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरूआत की थी और महज 21 साल की उम्र में उन्होंने खास मुकाम हासिल कर लिया। रबाडा ने 16 टेस्ट मैचों में 67 विकेट हासिल किए हैं जिसमें 5 पारियों में पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने वन डे में 57 और टी-20 में 22 विकेट चटकाए हैं।

पहली बार आईपीएल खेल रहे रबाडा दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा हैं। वह इस सीजन विरोधी टीम के बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

 

राशिद खान

अफगानिस्तान के 18 वर्षीय स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने प्रभावित किया है।  मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ रूपए में खर्चकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई वन डे औऱ टी-20 सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS