Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने रविचंद्रन अश्विन

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन टेस्ट मैचों में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा कर लिया है

Advertisement
R.Ashwin
R.Ashwin ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 10:08 PM

नई दिल्ली, 09 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन टेस्ट मैचों में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा कर लिया है। अश्विन सबसे तेज यह कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी है। अश्विन ने 24 टेस्ट मैच में यह कारनामा किया है। उनसे पहले इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम ने 21 टेस्ट और भारतीय खिलाड़ी वीनू मांकड़ ने 23 मैचों में यह कारनामा किया था। 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले वह भारत के नौवें खिलाड़ी हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 10:08 PM

जरूर पढ़ें : भारत की जगह इंग्लैंड में जांच करना चाहते हैं अजमल

Trending

अश्विन ने आज अपनी 50 रनों की पारी के दौरान 1000 रन पूरे किए। अश्विन अपने करियर के 24वें मैच में खेल रहे हैं। अश्विन ने दो शतकों और चार अर्धशतकों की मदद से 24 मैचों में 37.25 के औसत से अब तक 1006 रन बनाए हैं जबकि वह अब तक टेस्ट मैचों में 118 विकेट ले चुके हैं।

अश्विन से पहले भारत के लिए कपिल देव ने 131 मैचों में 5248 रन बनाने के अलावा 434 विकेट लिए हैं। इस सूची में कपिल और अश्विन के अलावा रवि शास्त्री (3830 रन, 151 विकेट), वीनू मांकड (2109 रन, 162 विकेट), अनिल कुम्बले (2506 रन, 619 विकेट), जवागल श्रीनाथ (1009 रन, 236 विकेट), हरभजन सिंह (2202 रन, 413 विकेट), जहीर खान (1231 रन, 311 विकेट), इरफान पठान (1105 रन, 100 विकेट) शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

Advertisement

TAGS
Advertisement