Advertisement

टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास रचने से अश्विन केवल 12 विकेट दूर

1 अगस्त, जमैका (CRICKETNMORE)। भारत के बल्लेबाजों के साथ – साथ स्पिन आक्रमण में अश्विन कमाल की गेंदाजी कर रहे हैं। पहले टेस्ट मैच जहां अस्विन ने अपने ऑलराउंड खेल से सभी का दिल जी लिया तो वहीं दूसरे टेस्ट

Advertisement
टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास रचने से अश्विन केवल 12 विकेट दूर
टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास रचने से अश्विन केवल 12 विकेट दूर ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 01, 2016 • 12:45 PM

1 अगस्त, जमैका (CRICKETNMORE)। भारत के बल्लेबाजों के साथ – साथ स्पिन आक्रमण में अश्विन कमाल की गेंदाजी कर रहे हैं। पहले टेस्ट मैच जहां अस्विन ने अपने ऑलराउंड खेल से सभी का दिल जी लिया तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भी वेस्टइंडीज की पहली पारी में 5 विकेट चटकाकर कमाल कर दिया। अश्विन की धार- धार गेंदबाजी के बाद यह महान स्पिन गेंदबाज एक बड़े रिकॉर्ड की ओर अग्रसर हो गया है। अश्विन बने भारत के सबसे बड़े ऑलराउंडर, कपिल देव को छोड़ा पीछे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 01, 2016 • 12:45 PM

आर. अश्विन ने अबतक अपने 34 टेस्ट मैच में 188 विकेट अपने नाम कर लिए है जिससे अश्विन अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट लेने में सिर्फ 12 विकेट कम हैं। आपको बता दें कि यदि अश्विन इस 35 टेस्ट मैच तक 12 विकेट निकाल लेते हैं तो वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएगें। वेस्टइंडीज क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने अपनी हॉट गर्लफ्रेंड से की शादी- देखें तस्वीरें

Trending

गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 200 विकेट लेने का कारनामा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्रिमीट  ने की थी। उनके नाम केवल 36 टेस्ट मैचों में 200 विकेट चटकाने कारनामा है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली हैं जिनके नाम 38 टेस्ट मैच में 200 विकेट दर्ज हैं। डेनिस लिली के साथ पाकिस्तान के वकार युनिस एक साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। दोनों ने 38 टेस्ट मैच में 200 विकेट चटकाए हैं। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन हैं जिनके नाम 39 टेस्ट मैचों में 200 विकेट हैं।

आर. अश्विन के पास 200 विकेट तेजी से चटकाने का बड़ा अच्छा मौका है। क्योंकि वेस्टइंडीज को दूसरी पारी खेलना बांकी है और साथ ही तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन को 2 पारियां मिलेगी जिसमें वो ऐसा कारनामा कर इतिहास पुरूष बन सकते हैं।

वैसे भारत के तरफ से सबसे तेजी से 200 विकेट टेस्ट क्रिकेट में चटकाने का कारनामा अपने टर्बनेटर हरभजन सिंह के नाम हैं जिन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 200 विकेट चटकाए थे तो वहीं इस समय टीम इंडिया के हेड कोच अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 200 विकेट 47 टेस्ट मैचों में पूरे किए थे।

फोटो- ट्विटर, विशाल भगत (CRICKETNMORE)

Advertisement

TAGS
Advertisement