रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले वर्ल्ड के तीसरे खिलाड़ी बने
धर्मशाला, 27 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जडेजा पहली पारी मे 63 रन बनाकर भारत
धर्मशाला, 27 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में जारी चौथे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जडेजा पहली पारी मे 63 रन बनाकर भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे।
अपनी इस शानदार पारी के साथ जडेजा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के ऐसे तीसरे ऑलराउंडर बन गए हैं जिन्होंने एक सत्र में 500 से अधिक रन बनाए हैं और 50 से अधिक विकेट लिए हैं। इसस पहले महान कपिल देव और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन ही ये कारनामा कर पाए हैं।
Trending
कपिल देव ने 1979-80 और मिचेल जॉनसन ने 2008-09 सत्र में यह कारनामा किया था।
रविंद्र जडेजा के लिए ये सत्र बहुत शानदार रहा है। उन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 7 अर्धशतक बनाए हैं। जिसमें से 6 इसी सत्र में आए हैं। इसके अलावा उन्होंने इस सत्र में 68 विकेट भी हासिल किए हैं।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का स्कोर 1-1 से बराबरी पर है और यह मैच दोनों टीमों के लिए निर्णायक है।