Advertisement

टी- 20 क्रिकेट का सबसे रोमांचक 2 ओवर, जरुर देखें

गीलोंग (विक्टोरिया), 19 फरवरी | श्रीलंका क्रिकेट टीम ने रविवार को दक्षिण गिलोंग के सिमंड्स स्टेडियम में खेले गए तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को दो विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 19, 2017 • 07:53 PM

गीलोंग (विक्टोरिया), 19 फरवरी | श्रीलंका क्रिकेट टीम ने रविवार को दक्षिण गिलोंग के सिमंड्स स्टेडियम में खेले गए तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को दो विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया पर इस श्रृंखला में 2-0 की अजय बढ़त बना ली है। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर श्रीलंका के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मेहमान टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर हासिल कर लिया। रिजेक्ट होने के बाद धोनी लेगें संन्यास

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 19, 2017 • 07:53 PM

आगे क्लिक करके देखें वीडियो►

Trending

 

आस्ट्रेलिया टीम ने अपनी पारी की शुरुआत अच्छी की, लेकिन 14वें ओवर के बाद टीम के विकेट लगातार गिरते रहे। टीम के लिए मोएसिस हेनरीक (56) ने नाबाद शतकीय पारी खेली और मिशेल क्लिंगेर ने 43 रनों का योगदान दिया, वहीं बेन डंक ने 32 रन बनाए। इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच सका। कप्तान एरोन फिंच ने केवल 12 रन बनाए। 

श्रीलंका के गेंदबाज नुवान कुलासेकरा ने 20वें ओवर में आस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। हालांकि, वह हैट्रिक लगाने से चूक गए।  श्रीलंका के बल्लेबाज कुलासेकरा ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए, वहीं लासिथ मलिंगा और विकुम संजय ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा, असेला गुनारत्ने और सीकुगे प्रसन्ना को एक-एक सफलता मिली। 

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने गुनारत्ने ( नाबाद 84) की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर आठ आठ विकेट गंवाकर 176 रन बनाए और जीत हासिल की। इसके अलावा, टीम के लिए चमारा कापुगेडेरा ने 32 रनो बनाए। कप्तान उपुल थारंगा ने केवल चार रन बनाए।  

आस्ट्रेलिया के लिए एंड्रयू ताए ने तीन विकेट लिए, वहीं जेम्स फॉकनर ने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा, एस्टन टर्नर, पेट कुमिंस और झे रिचर्डसन को एक-एक सफलता मिली।  श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के बीच टी-20 श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच एडिलेड में 22 फरवरी को खेला जाएगा।  श्रीलंका की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गुनारत्ने को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, वहीं आस्ट्रेलिया के रिचर्डसन ने इस मैच से पदार्पण किया है। 

यहां देखिए वीडियो

Advertisement

TAGS
Advertisement