रोहित शर्मा ने की क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बराबरी, वर्ल्ड झुका हिट मैन के सामने
25 सितंबर, कानपुर (CRICKETNMORE). कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 1000 रन पूरे कर लिए। रोहित को टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनानें में 19 टेस्ट मैचों का सफर करना
25 सितंबर, कानपुर (CRICKETNMORE). कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में 1000 रन पूरे कर लिए। रोहित को टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनानें में 19 टेस्ट मैचों का सफर करना पड़ा।
500वें टेस्ट मैच में सर रविंद्र जडेजा का हैरतअंगेज कारनामा, ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने
Trending
ऐसे में आपको जानकर हैरानी होगी कि क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर को भी टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बननें में 19 टेस्ट मैच खेलने पड़े थे। सचिन ने पहले 19 टेस्ट मैच में कुल 1079 रन बनाए थे।
वहीं रोहित शर्मा ने भी 19 टेस्ट मैचों की 33 पारियों में कुल 1049 रन बनाए हैं। आपको बता दें अपने टेस्ट करियर के पहले 2 पारियों में रोहित शर्मा ने 288 रन बनाए थे तो वहीं अगले खेले 31 पारियों में रोहित ने 712 रन बनाए हैं।
अश्विन का बेजोड़ कारनामा, टेस्ट क्रिकेट में रचा यह नायाब और असाधारण रिकॉर्ड
इस मामले में रोहित शर्मा सचिन से बेहतर हैं सचिन ने अपनी पहली 2 पारियों में कुल 82 रन बनाए हैं। वैसे आपको बता दें कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 1000 रन बनानें वाले बल्लेबाज विनोद कांबली हैं। कांबली ने केवल 12 टेस्ट मैच में इस उपलब्धी को पा लिया था जो आजतक कोई भी बल्लेबाज इस मूकाम को पार नहीं कर पाया है। दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा है जिनके नाम 11 टेस्ट मैच की 18 पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरा करने का रिकॉर्ड है। आपको बता दें पारी के हिसाब से विनोद कांबली सबसे आगे हैं। कांबली ने केवल 14 पारियों में इस हैरान भरे रिकॉर्ड को बनाया था. कांबली ने ऐसा कारनामा 18 नंबवर 1994 को मुंबई के मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेलकर पूरा किया था।
इस न्यूजीलैंड गेंदबाज ने विराट कोहली को आउट कर बनाया खास रिकॉर्ड
इसके अलावा रोहित शर्मा भारत के तरफ से केवल चौथे बल्लेबाज बने जिन्होंने टी- 20, टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 1000 रन या उससे ज्यादा रन बनाए है। रोहित शर्मा के पहले ऐसा कारनामा युवराज, धोनी और विराट कोहली हैं। जिन्होंने सभी फॉर्मेट में 1000 रन बनाए हैं।