ग्रैम स्वान ने बनाई अपनी ऑलटाइम ड्रीम इलेवन ()
लंदन, 1 फऱवरी (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिन गेंदबाज ग्रैम स्वान ने मंगलवार को अपनी सर्वकालिक टीम की घोषणा की। स्वान की टीम में दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। स्वान सचिन को अपनी पीढ़ी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मानते हैं।
इंग्लैंड की मौजूदा टेस्ट टीम में से सिर्फ जेम्स एंडरसन ही स्वान की टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। स्वान ने एंडरसन को 12वें खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है।
स्वान की टीम में आस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी, इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी, वेस्टइंडीज के तीन खिलाडियों के अलावा भारत और पाकिस्तान के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।