Advertisement

निर्णायक टी- 20 के लिए भारतीय टीम ने किया ये चौंकाने वाला बदलाव, युवराज सिंह हो सकते हैं बाहर

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में मेजबान और मेहमान दोनों के पास सीरीज अपने नाम करने का मौका है। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को होने वाले

Advertisement
निर्णायक टी- 20 के लिए भारतीय टीम ने किया ये चौंकाने वाला बदलाव, युवराज सिंह हो
निर्णायक टी- 20 के लिए भारतीय टीम ने किया ये चौंकाने वाला बदलाव, युवराज सिंह हो ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 31, 2017 • 08:51 PM

भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में मेजबान और मेहमान दोनों के पास सीरीज अपने नाम करने का मौका है। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को होने वाले तीसरे टी-20 मैच में भारत और इंग्लैंड दोनों को जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। इस स्थिति में मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। आगे जाने निर्णायक मुकाबले में कोहली और केएल राहुल करेंगे ओपनिंग..

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 31, 2017 • 08:51 PM
 

Trending

केएल राहुल:

वनडे और पहले टी-20 में बल्ले से विफल रहने के बाद सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने दूसरे टी-20 में 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

अपने घर में उतर रहे राहुल इस फॉर्म को जारी रखने को कोशिश करेंगे। निर्णायक मुकाबले में घरेलू प्रशंसकों को भी उनसे यही उम्मीद होगी। कोहली तोड़ेगें खास रिकॉर्ड

 


विराट कोहली:

टी- 20 सीरीज में कोहली अभी तर 30 रनों के आंकडे को पार नहीं कर पाए हैं। ऐसे में तीसरे टी- 20 में विराट कोहली अच्छी पारी खेलकर भारत को सीरीज जीतने की भरसक कोशिश करेंगे। राहुल के साथ कोहली का पारी का आगाज करना तय है। हालांकि भारत को पिछले दोनों मैचों में अच्छी शुरुआत नहीं मिली है। यह बात राहुल और कोहली के जहन में भी होगी।

मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी एक बार फिर सुरेश रैना, धोनी और युवराज सिंह पर..

 


सुरेश रैना:

पहले मैच में टीम को संकट से उबारने वाले सुरेशा रैना दूसरे मैच में विफल रहे थे। टी-20 में उनके रूतबे को देखकर रैना की कोई भी टीम हल्के में नहीं ले सकती। रैना भी चाहेंगे कि फाइनल टी- 20 में बेहतर बल्लेबाजी कर अपनी जगह भारतीय टीम में सुनिश्चत कर सके।

गौरतलब है कि जून में चैंपियंस ट्रॉफी होने वाली है ऐसे में सुरेश रैना के लिए तीसरा टी- 20 बेहद अहम होने वाला है।

नंबर 4 पर धोनी कर सकते हैं बल्लेबाजी..

 


धोनी: कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी के लिए यह सीरीज काफी अहम था। पहले टी- 20 में धोनी ने 36 रन बनाकर भारतीय टीम के सरवोच्च स्कोरर बने थे। पहल टी- 20 में धोनी नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे तो वहीं दूसरे टी- 20 में कोहली ने बड़ा निर्णय लेते हुए धोनी को नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने भेजा।

लेकिन धोनी के बदले क्रम से भारतीय रणनीति पूरी तरह से चौपट नजर आई और अंतिम ओवरों में इंग्लैंड गेंदबाजों के सामने भारत दबाव में नजर आई। ऐसे में तीसरे टी- 20 में धोनी को युवराज सिंह के ऊपर बल्लेबाजी कर कोहली कुछ नई रणनीति चल सकते हैं।

गौरतलब है कि गांगुली ने भी धोनी को ऊपर बल्लेबाजी कराने को लेकर अपना सर्थन दिया है।

नंबर 5 पर युवराज करेंगे बल्लेबाजी..

 


युवराज सिंह:

कोहली को जरूर युवराज सिंह की थोड़ी चिंता होगी जो दोनों मैचों में विफल रहे हैं। वनडे में शानदार वापसी करने के बाद क्रिकेट फैन्स को उम्मीद थी कि युवी टी- 20 में भी कमाल करेंगे लेकिन युवी टी- 20 मे पूरी तरह से विफल नजर आए हैं।

ऐसे में युवराज सिंह के लिए तीसरा टी- 20 उनके क्रिकेट करियर को लेकर काफी अहम होने वाला है। युवराज सिंह हमेशा एक फाइटर के तौर पर खुद को साबित करते रहे हैं ऐसे में फैन्स 1 फरवरी को होने वाले निर्णायक टी- 20 मे युवी से कमाल की पारी की उम्मीद कर रहे हैं।

नंबर 6 मनीष पांडे को मिलेगा मौका..

 


मनीष पांडे:

दूसरे टी- 20 में पांडे ने 30 रन की पारी खेली थी लेकिन छोटी सी पारी में पांडे कोई कमाल नही कर पाए थे।

दूसरे वनडे में मनीष पांडे धोनी से पहले बल्लेबाजी करने आए थे लेकिन कोहली का यह निर्णय सफल नहीं रहा था ऐसे में फाइनल टी- 20 में पांडे नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आएगें।

हार्दिक पांड्या निभाएगें ऑलराउंडर की भूमिका..

 


हार्दिक पांड्या:

दूसरे टी- 20 में पांड्या से कोहली ने गेंदबाजी नहीं कराई थी। लेकिन पांड्या बल्लेबाजी से भी कोई कमाल करने में सफल नहीं रहे थे।

ऐसे में अंतिम और निर्णायक टी- 20 में कोहली एंड कंपनी को मैच में जीतना है तो पांड्या को अपने तरफ से खास परफॉर्मेंस करना होगा।

स्पिनर की भूमिका युजवेन्द्र चहल और अनुभवी अमित मिश्रा के कंधों पर होगी

 


युजवेन्द्र चहल:

करो या मरो वाले टी- 20 मैच में कोहली को अपने स्पिन गेंदबाजों से काफी उम्मीद होगी। युजवेन्द्र चहल ने अबतक सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की है। बेंगलुरु टी- 20 में युजवेन्द्र चहल अपना बेस्ट देना चाहेगें।

अमित मिश्रा साबित होगें अहम..

 


अमित मिश्रा:

दूसरे टी- 20 में टीम में शामिल किए गिए मिश्रा ने हालांकि निराश तो नहीं किया लेकिन मैच के दौरान एक नो बॉल करके आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। 

दूसरे टी- 20 में मिश्रा ने 4 ओवर में 25 रन देकर  1 विकेट चटकाने में सफल रहे थे। ऐसे में मिश्रा तीसरे टी- 20 में भारत के लिए अहम होने वाले हैं।

तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी आशिष नेहरा और जसप्रीत बुमराह पर

 


आशिष नेहरा:

टी-20 सीरीज मे अपने अनुभव से नेहरा ने कमाल की गेंदबाजी की है। जिस तरह से दूसरे टी- 20 मे नेहरा ने अपने अनुभव का इस्तमाल कर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। उससे कोहली एंड कंपनी आखिरी टी- 20 मे भी नेहरा जी के अनुभव का फिर से फायदा उठाकर सीरीज जीतने की कोशिश करेगी। बुमराह के नाम दर्ज होगा खास रिकॉर्ड

 

Jasprit Bumrah.jpg" />
जसप्रीत बुमराह:

दूसरे टी- 20 में आखिरी ओवरों में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी कर इंग्लैंड के मुह से अकेलेदम पर जीत छिन लिया था। अब भारत के लिए बुमराह डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट गेंदबाज बन चुके हैं।  डेथ ओवरों में भारत के हथियार बन चुके बुमराह से कोहली को आखिरी टी- 20 मे भी इसी खास परफॉर्मेंस की उम्मीद होगी।

Advertisement

TAGS
Advertisement