Advertisement
Advertisement
Advertisement

वार्न ने 90 दशक की और मौजूदा समय की बेहतरीन टीम का किया चयन, सचिन और कोहली को लेकर चौकाने वाले फैसला

7 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) शेन वार्न ने 90 के दशक की और मौजूदा समय की सर्वोच्च टीम का किया खुलासा, कोहली और सचिन मुख्य भूमिका में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान गेंदबाज शेन वॉर्न ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइक

Advertisement
वार्न ने 90 दशक की और मौजूदा समय की बेहतरीन टीम का किया चयन, सचिन और कोहली को ले
वार्न ने 90 दशक की और मौजूदा समय की बेहतरीन टीम का किया चयन, सचिन और कोहली को ले ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 07, 2016 • 05:59 PM

7 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) शेन वार्न ने 90 के दशक की और मौजूदा समय की सर्वोच्च टीम का किया खुलासा, कोहली और सचिन मुख्य भूमिका में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान गेंदबाज शेन वॉर्न ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइक आथर्टन और पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज रजा के साथ एक स्पोर्ट्स चैनल पर 90 के दशक और वर्तमान के सर्वोच्च टीम का चयन किया है। गौरतलब है कि वर्तमान में तीनों पूर्व क्रिकेटर एजबेस्टन में पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड में हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के कमेंट्री में व्यस्त हैं। सीपीएल मैच के दौरान क्रिस गेल का यह साथी खिलाड़ी मरने से बचा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 07, 2016 • 05:59 PM

शेन वॉर्न ने अपने ऑफिशियल इन्सटाग्राम अकाउंट पर इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि सुबह स्काई स्पोर्ट्स ने मुझे, आथर्टन और रमीज को 90 के दशक और वर्तमान में बेस्ट X1 चुनने के लिए कहा। वॉर्न ने बताया कि बैठक में आम सहमति से हमने खिलाड़ियों का चयन किया। उन्होंने कहा कि केन विलियम्सन और हाशिम आमला ऐसे दो खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। तीसरे टेस्ट मैच से पहले अश्विन के लिए आई बुरी खबर

Trending

सलामी बल्लेबाज के रूप में माइकल स्लॉटर और सईद अनवर को रखा गया है। ऑथर्टन, सनथ जयसूर्या और गैरी क्रिस्टन बांकि मजबूत सलामी बल्लेबाज के साथ मुख्य प्रतियोगी थे।

रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को मध्यक्रम में रखा गया है तो वहीं साउथ-अफ्रीका के के जैक कैलिस ऑल राउंडर की भूमिका दी गई है। स्टीव वॉ को भी टीम में जगह नहीं दी गई है। स्टीव वॉ 90 के दशक में 18 शतक जड़े थे। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टीम एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस दौरान स्वीव वॉ से भी ज्यादा 22 शतक लगाए हैं। केन विलियमसन का धमाका, टेस्ट क्रिकेट में किया ऐसा कारनामा जो आजतक कोई नहीं कर पाया था

टीम में कुमार संगकारा को भी शामिल किया गया है। नई गेंद की जिम्मेदारी स्विंग गेंदबाजी के माहिर महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम और कर्टली एम्ब्रोस को सौंपी गई है। टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों में 90 के दशक में सबसे अच्छा कप्तानी रिकॉर्ड अकरम का रहा है। इसी कारण उन्हें टीम का कप्तान चुना गया है। शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गजों को स्पिन गेंदबाजी की भूमिका दी गई है तो साथ ही12वें खिलाड़ी के रूप में टीम में ग्लेन मैक्रग्राथ हैं।

90s विश्व एकादश: माइकल स्लाटर, सईद अनवर, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, ब्रयान लारा, जैक कैलिस, कुमार संगकारा(wk), वसीम अकरम(c), शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन 12th- ग्लेंन मैकग्राथ

 वर्तमान समय में अपने उम्दा फॉर्म में चल रहे महान बल्लेबाज विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन में से 7 बल्लेबाजों को मध्यक्रम की बल्लेबाजी के लिए चुना गया है। साउथ अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स को टीम में बतौर विकेटकीपर शामिल किया गया है। इसके अलावा इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को हरफनमौला के तौर पर सातवें नं पर रखा गया है।  इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को तेज गेंदबाजी के लिए चुना गया है।

मौजूदा समय के 2 सबसे घातक गेंदबाज़ इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को प्रमुख तेज गेंदबाजी के लिए चुना गया हैं। दक्षिण-अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ डेल स्टेन और स्टुअर्ट ब्रॉड को टीम में नहीं चुना गया। आर अश्विन और यासिर शाह को स्पिन बॉलिंग के रुप में चुना गया है तो वहीं मोर्न मोर्केल को टीम में 12वें खिलाड़ी के रूप में जगह दी गई है।

Advertisement

TAGS
Advertisement