Advertisement
Advertisement
Advertisement

यूनुस खान ने ऐसा रिकॉर्ड बनाकर सर डोनाल्ड ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर को काफी पीछे छोड़ा

14 अगस्त, लंदन (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के पाकिस्तान के महान बल्लेबाज यूनुस खान ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक ठोककर इतिहास लिख दिया। यूनुस खान 218 रन बनाकर आउट हुए,

Advertisement
यूनुस खान ने ऐसा रिकॉर्ड बनाकर सर डोनाल्ड ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर से भी आगे
यूनुस खान ने ऐसा रिकॉर्ड बनाकर सर डोनाल्ड ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर से भी आगे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 14, 2016 • 01:11 AM

14 अगस्त, लंदन (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट मैच के पाकिस्तान के महान बल्लेबाज यूनुस खान ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक ठोककर इतिहास लिख दिया। यूनुस खान 218 रन बनाकर आउट हुए, खान के ऐतिहासिक पारी का अंत जेम्स एंडरसन ने किया। अपने ऐतिहासिक पारी में यूनुस खान ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए। यहां जानिए इस महान बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से कितने कारनामें को आज अंजाम दिया। जो रूट ने रचा इतिहास, विराट कोहली को पछाड़कर सचिन के खास क्लब में शामिल हुए

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 14, 2016 • 01:11 AM

# यूनुस खान ने टेस्ट करियर का 32 शतक जमाया। इसके लिए यूनुस खान ने 193 पारियां खेली। ऐसा कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में खान ऐसे 10वें बल्लेबाज जिन्होंने 32 या उससे ज्यादा शतक जमाए हों। टेस्ट क्रिकेट में यूनुस खान ने 32 शतक केवल 193 पारी खेलकर जमाई। केवल सचिन और पोटिंग ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 32 शतक जमाने में 193 पारी से कम पारी खेले। सचिन ने 32 टेस्ट शतक केवल 179 पारी खेलकर जमाए थे तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग ने सिर्फ 176 पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में 32 शतक जमाए थे। भारत ने वेस्टइंडीज को 237 रन से हराकर रचा इतिहास, धोनी,द्रविड़ और वाडेकर को छोड़ा पीछे

Trending

# टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यूनुस खान ऐसे केवल दूसरे बल्लेबाज हैं जो 30 शतक के क्लाब में शामिल होने के लिए अपने करियर में अर्द्धशतक की तुलना में अधिक सैकड़ों जमाया है। ऐसा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने अपने करियर में किया था। हेडन के नाम 29 अर्धशतक शामिल है तो वहीं यूनुस खान के नाम 30 पचास शामिल हैं। क्रिस गेल के ये शौक देखकर दंग रह जाएंगे आप, देखें वायरल तस्वीरें">क्रिस गेल के ये शौक देखकर दंग रह जाएंगे आप, देखें वायरल तस्वीरें

# अशद शफीक और यूनुस खान ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे विकेट की पार्टनरशिप करते हुए 150 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप करी जो इंग्लैंड में पाकिस्तान टीम के द्वारा 150 प्लस रन की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड करने का रिकॉर्ड लगभग 24 साल के बाद हुआ। इससे पहले साल 1992 में जावेद मियांदाद और सलीम मलिक ने एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में चौथे विकेट के लिए 322 रन की पार्टनरशिप करी थी।  वैसे, पाकिस्तान के द्वारा इंग्लैंड की धरती पर यह 13वीं दफा हुआ जब किसी भी विकेट के लिए पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजों के द्वारा 150 प्लस रन की पार्टनरशिप हुई। ब्रेकिंग: अचानक से बिना शर्ट पहने कोहली ने लाइव मैच के दौरान किया हंगामा

# अशद शफीक और यूनुस खान ने एक ही टेस्ट मैच की एक पारी में शतक जमाया। यह केवल दूसरी बार हुआ जब दो पाकिस्तानी बल्लेबाजो ने एशिया के बाहर किसी टेस्ट मैच की एक पारी में दो बल्लेबाजों ने शतक जमाया हो। इससे पहले साल 2013 में साउथ अफ्रीका के केपटाउन में दो पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने टेस्ट मैच की एक पारी में शतक जमाया हो। हैरान करने वाली बात ये है कि साल 2013 में अशद शफीक और यूनुस खान ही बल्लेबाज थे जिन्होंने शतक जमाया था। हिट मैन रोहित शर्मा ने बना दिया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड जो शायद कोहली कभी ना बना पाए

# यूनुस खान अपने टेस्ट करियर में केवल एक बार नर्वस नाइंटी का शिकार हुए हैं। इस मामले में खान पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बीच सबसे आगे हैं। सर डोनाल्ड ब्रैडमैन अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जो टेस्ट मैचों में एक बार भी 'नर्वस नाइंटी' के शिकार नहीं हुए हैं।

# विदेशी धरती पर यूनुस खान ने 15 शतक जमाए हैं जो किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाजों में सबसे आगे हैं। खान के बाद इंजमाम उल हक ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने विदेशी धरती पर 10 शतक ठोके हैं।

# यूनुस खान ने 6 दफा दोहरा शतक अपने करियर में जमाए। ऐसा करने वाले खान केवल दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। महान जावेद मियांदाद भी 6 दफा दोहरा शतक जमा चुके हैं।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement