विराट कोहली का दीवाना हुआ पाकिस्तान टीम का ये बल्लेबाज
26 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कई दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा समय के क्रिकेटर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के दीवाने हैं। अब इस लिस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 20 वर्षीय सलामी बल्लेबाज सामी असलम भारतीय
26 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कई दिग्गज क्रिकेटर और मौजूदा समय के क्रिकेटर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के दीवाने हैं। अब इस लिस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 20 वर्षीय सलामी बल्लेबाज सामी असलम भारतीय का नाम भी जुड़ गया है। यह युवा क्रिकेटर विराट कोहली का बड़ा मुरीद है। पाकिस्तान की एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में असलम ने कहा “ मैं विराट कोहली का सम्मान करता हूं और उनका प्रशंसक भी हूं। ब्रेकिंग न्यूज: फाइटर युवराज सिंह की वापसी होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में क्योंकि..
प्रदर्शन में निरंतरता के मामले मे विराट कोहली से बेहतर कोई नहीं है। अगर वह 10 पारी खेलते हैं तो उसमें से 8 या 9 पारियों में सफल होते हैं जो बिल्कुल अविश्वसनीय है। वह अपनी हर पारी को बड़ी गंभीरता से लेते हैं। सामी ने कहा कि उन्हें विराट के अलावा इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलिस्टर कुक और जो रूट को देखकर भी काफी कुछ सीख रहे हैं। उन्होंने कहा “मैंने देखा है कि कैसे कुक और रूट किस तरह अपनी पारी को संवारते हैं। BREAKING: पाकिस्तान प्रशंसकों ने बनाया कोहली का घटिया मजाक
Trending
सचिन तेंदुलकर के इन शब्दों को दोहराते रहते हैं सामी सामी ने कहा कि “मैं हमेशा उन शब्दों को दोहराता रहता हूं जो सचिन तेंदुलकर ने अपने रिटायरमेंट के समय कहे थे। तेंदुलकर ने कहा था कि मैने अपने अंतिम टेस्ट मैच के दौरान भी बहुत कुछ सीखा और इससे मैं अपना प्रदर्शन बेहतर करने की कोशिश कर रहा था। इन शब्दों के हिसाब से मुझे अभी बहुत कुछ सिखना है। बांग्लादेश के खिलाफ 2015 मे अपने इंटरनेशन करियर की शुरूआत करने वाले सामी को अभी बहुत कम मौके मिले हैं। वेस्टइंडीज के इन दिग्गजों से टी- 20 सीरीज में बचके रहना रे धोनी और कोहली
इंग्लैंड दौरे पर उन्हें दो टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की। सामी ने दो टेस्ट मैचों में 55.66 की औसत से 167 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया।