क्रिकेट में जीरो पर आउट होने वाले को इसलिए कहते हैं डक ()
क्रिकेट में जब भी कोई बल्लेबाज शून्य पर आउट हो जाता है तो कहा जाता है तो उसे डक की उपाधि दी जाती है या फिर कहते हैं वह खिलाड़ी डक पर आउट हुआ है। लेकिन आपने कभी सोचा है कि क्रिकेट में शून्य पर आउट होने के लिए यह डक शब्द कहां से आया। इसके पीछे की कहानी बहुत ही रोचक है। क्रिकेट में इस शब्द का इस्तेमाल टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत से भी कई साल पहले हुआ था।
प्रिंस ऑफ वेल्स से जुड़ी है डक की कहानी
17 जुलाई 1866 को खेले गए एक क्रिकेट मैच के दौरान वेल्स के प्रिन्स शून्य पर आउट हो गए थे जिसके बाद एक अखबार ने हैडलाइन दी थी कि, 'Prince Retired to The Royal Pavilion On a Duck’s Egg ( प्रिन्स ‘डक्स एग’ पर आउट होकर शाही पवेलियन लौट गए।) इसके बाद से क्रिकेट के साथ डक शब्द जुड़ गया और जब भी कोई खिलाड़ी शून्य पर आउट होता तो उसे डक कहा जाने लगा।