Advertisement

बीसीसीआई द्विपक्षीय बातचीत से विवाद हल करे : डब्ल्यूसीबी

कैरेबियाई टीम द्वारा पिछले साल भारत दौरा बीच में छोड़ने की वजह से पैदा हुए विवाद का हल निकालने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट

Advertisement
West Indies Logo
West Indies Logo ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 10, 2015 • 04:03 PM

नई दिल्ली, 28 जनवरी (CRICKETNMORE) । कैरेबियाई टीम द्वारा पिछले साल भारत दौरा बीच में छोड़ने की वजह से पैदा हुए विवाद का हल निकालने के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूसीबी) के अध्यक्ष डेव कैमरन ने बीसीसीआई से अगले दो महीने में द्विपक्षीय बातचीत या तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के लिए कहा है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से इस मामले में दखल की मांग करते हुए बीसीसीआई से क्षतिपूर्ति के लिये उसे भारतीय अदालतों में नहीं घसीटने की गुजारिश की है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 10, 2015 • 04:03 PM

एक मशहूर वेबसाइट के अनुसार कैमरन ने बीसीसीआई सचिव संजय पटेल को कल ईमेल के जरिये प्रस्ताव भेजा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा वेस्टइंडीज बोर्ड को दिया गया एक सप्ताह का अल्टीमेटम कल खत्म हो गया।

Trending


जरूर पढ़ें ⇒ ऑस्ट्रेलिया के पूर्णकालिक कप्तान बन सकते हैं स्टीवन स्मिथ


कैमरन ने कहा, ‘‘ हम वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई की जल्दी से जल्दी यानी 60 दिन के भीतर बैठक का प्रस्ताव रखते हैं। हमारा मानना है कि बातचीत के जरिये इस मसले का हल निकाला जाना चाहिये ताकि सभी पक्षों के हितों की रक्षा हो सके।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम फिर यही कहेंगे कि यह मसला भारतीय अदालतों के अधिकार क्षेत्र से बाहर है और इस मसले का हल पंचाट के जरिये निकाला जाना चाहिये।’’ उन्होंने पटेल के इस जवाब पर भी हैरानी जताई कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की ओर से उन्हें इस मसले पर कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम हैरान हैं कि आपके पत्र में सात नवंबर 2014 के हमारे पत्र का कोई जिक्र नहीं है। इसके अलावा हमने इस मामले पर औपचारिक लिखित प्रस्ताव भी भेजा था।’’

(एजेंसी)

Advertisement

TAGS
Advertisement