Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया की बड़ी हार, अस्ट्रेलिया ने 106 रनों से रौंदा

एडीलेड, 08 फरवरी (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप के ठीक पहले आज खेले गए अभ्यास मुकाबले में अस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 112 रन से रौंद दिया। अस्ट्रेलियाई जीत के नायक रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल

Advertisement
India vs Australia Warm Up Match
India vs Australia Warm Up Match ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2015 • 12:23 AM

एडीलेड, 08 फरवरी (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड कप के ठीक पहले आज खेले गए अभ्यास मुकाबले में अस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 112 रन से रौंद दिया। अस्ट्रेलियाई जीत के नायक रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के सामने टीम इंडिया के गेंदबाज निरीह नजर आये ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2015 • 12:23 AM

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. वॉर्नर ने 83 गेंदों पर 104 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी जबकि बाद में मैक्सवेल ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 57 गेंदों पर 122 रन की तूफानी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने हालांकि 48.2 ओवरों में सभी दस विकेट गंवा दिये लेकिन दो शतकीय पारियों की मदद से उसने 371 रन का विशाल स्कोर भी खडा किया। भारतीय बल्लेबाज फिर से नहीं चल पाये. शिखर धवन (59) ने फार्म में लौटने की झलक दिखायी जबकि अंजिक्य रहाणे : 66 : ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा. अंबाती रायुडु (53) ने आखिर में कुछ बडे शॉट खेले लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम 45.1 ओवर में 265 रन पर ढेर हो गयी. इस मैच में दोनों टीमें सभी 15 खिलाड़ी उतार सकती थी लेकिन बल्लेबाजी या गेंदबाजी 11 खिलाड़ी ही कर पाये।

Trending


स्कोर कार्ड : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया


भारत के लिये 14 फरवरी से शुरु होने वाले वर्ल्ड कप से पहले गेंदबाजी बड़ी चिंता बनी हुई है लेकिन शीर्ष क्रम के कुछ बल्लेबाजों का नहीं चल पाने से उसकी स्थिति और नाजुक हो गयी है। रोहित शर्मा (आठ) ने फिटनेस परीक्षण पास करने के बाद पहला मैच खेला लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये और जोश हेजलवुड की अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर कट करने के प्रयास में आउट हो गये। धवन ने क्रीज पर कदम जमाने में पर्याप्त समय लगाया, लेकिन उनका साथ देने के लिये क्रीज पर उतरे विराट कोहली (18) एक दो अच्छे शॉट खेलने के बाद मिशेल स्टार्क की गेंद विकेटों पर खेल गये। धवन और रहाणे ने इसके बाद जिम्मेदारी संभाली. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 15.3 ओवर में 104 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद भारत ने 27 रन के अंदर इन दोनों के अलावा सुरेश रैना (नौ) कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (शून्य) और स्टुअर्ट बिन्नी (पांच) के विकेट गंवा दिये जिससे स्कोर सात विकेट पर 185 रन हो गया।

रहाणे ने पैट कमिन्स की ऑफ साइड की गेंद लेग स्टंप पर खेलने के प्रयास में मिड आन पर कैच दिया जबकि लंबे शाट खेलने से परहेज करने वाले धवन ने जानसन की शार्ट पिच गेंद पर गलत टाइमिंग से पुल करके पवेलियन की राह पकडी. धवन ने अपनी 71 गेंद की पारी में पांच चौके लगाये जबकि रहाणे ने 52 गेंद खेली तथा आठ चौके लगाये। वॉर्नर ने रैना को सीधी हिट पर रन आउट किया. धौनी ने कमिन्स की पहली गेंद को ही पुल किया लेकिन सीमा रेखा पर खडे स्टार्क ने उसे एक हाथ से कैच में बदल दिया. जानसन ने पहले बिन्नी को शार्ट पिच गेंदों से परेशान किया और बाद में फुललेंथ गेंद पर उनका विकेट उखाडा। रायुडु ने अपनी 42 गेंद की पारी में चार चौके और इतने ही छक्के जडे लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया। रविंद्र जडेजा ने 20 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिन्स सबसे सफल गेंदबाज रहे।उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट लिये। स्टार्क, हेजलवुड और जानसन ने क्रमश: दो-दो विकेट झटके ।

इससे पहले वॉर्नर ने शुरु से ही आक्रामक तेवर अपनाये. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में 84 गेंद खेली तथा 14 चौके और दो छक्के लगाये। गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए मध्यम गति के गेंदबाज बिन्नी (41 रन देकर एक विकेट) ने आरोन फिंच (20) को आउट करके भारत को शुरुआती सफलता दिलायी लेकिन वॉर्नर को रोकना मुश्किल था. चोटिल इशांत शर्मा की जगह वर्ल्ड कप की टीम में चुने गये मोहित शर्मा (62 रन देकर दो विकेट) ने शेन वाटसन (22) को पवेलियन भेजा जबकि उमेश यादव ने स्टीवन स्मिथ (1) को आउट करके ऑस्ट्रेलियाई प्रवाह पर लगाम लगायी। वॉर्नर ने रन बनाना जारी रखा. उन्हें पारी के 27वें ओवर में अक्षर पटेल (47 रन देकर एक विकेट) ने आउट किया. इससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 185 रन हो गया. मैक्सवेल ने इसके बाद मिशेल मार्श (21) के साथ छठे विकेट के लिये 91 रन की साझेदारी की. इस बीच कप्तान जार्ज बेली ने भी मोहम्मद शमी (83 रन देकर तीन विकेट) का शिकार बनने से पहले 44 रन की उपयोगी पारी खेली. शमी ने फिर से गेंदों पर नियंत्रण नहीं रख पाये और काफी महंगे साबित हुए. भारत ने आठ गेंदबाजों का उपयोग किया और मैक्सवेल ने उन पर आसानी से रन बटोरे. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और आठ छक्के जडे और 214.03 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये. उमेश यादव ने कुछ हद तक किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने अपने नौ ओवरों में 52 रन देकर दो विकेट लिये. भारत वर्ल्ड कप में अपना अभियान शुरु करने से पहले अब दस फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर आखिरी अभ्यास मैच खेलेगा जबकि ऑस्ट्रेलिया इसके एक दिन बाद मेलबर्न में यूएई से भिडेगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement