साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम 5 साल के लंबे अंतराल के बाद एक लंबे दौरे पर भारत आ रही है। जहां साउथ अफ्रीका की टीम 3 टी-20 मुकाबलों के बाद भारत के खिलाफ 5 वन डे मैच खेलेगी। दोनों देशों के बीच पहला वन डे मैच 10 नवंबर 1991 को कोलकाता के एतेहासिक ईडन गार्डन में खेला गया था जिसमें भारत ने 3 विकेट से जीत हासिल करी थी। शुरूआत के बाद के इन 24 सालों में दोनों देशों के बीच कुल 71 वन डे मैच खेले गए हैं । जिसमें 42 मैचों में साउथ अफ्रीका की टीम ने जीत दर्ज करी है और भारत को सिर्फ 26 मैचों में जीत हासिल हुई है जबकि 3 मैच बिना परिणाम के खत्म हुए हैं। आइए नजर डालते हैं वन डे में भारत-साउथ अफ्रीका से जुड़े कुछ रिकॉर्ड्स पर।
साउथ अफ्रीका में : दोनों देशों के बीच साउथ अफ्रीका में 28 वन डे मैच खेले गए हैं। जिसमें से 21 मैचों में साउथ अफ्रीका ने और 5 मैचों में भारत ने जीत दर्ज करी है। 3 मैच बेनतीजा रहे हैं।
भारत में : दोनों देशों के बीच भारत की धरती पर 23 वन डे मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत 13 मैचों में विजयी रहा है और साउथ अफ्रीका 10 मैचों में जीत हासिल करने में कामयाब रहा है।