अब 'देखो और इंतजार करो' की नीति अपनानी होगी-कोहली

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:15 IST
()

हैदराबाद, 21 मई (हि.स.)। हैदराबाद के खिलाफ मिली हार पर निराशा व्यक्त करते हुए बंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया है कि उनकी टीम को आईपीएल-7 के प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना जानने के लिए अब 'देखो और इंतजार करो' की नीति अपनानी होगी।
बंगलुरु ने अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था, जिसमें वह सात विकेट से हार गई थी। बंगलुरु फिलहाल अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है और उसे अभी दो मैच और खेलने हैं, लेकिन अगले दो मैचों में जीत से भी वे प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उनका भाग्य अब अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा।

विराट कोहली ने कहा कि इस मैच से पहले सब कुछ हमारे हाथ में था। हमें चीजें अपने नियंत्रण में रखने के लिए यह मैच जीतना चाहिए था, लेकिन अब हमें 'देखो और इंतजार करो' की नीति पर चलना होगा। हमें अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी गौर करना होगा। उम्मीद है कि हमें अनुकूल परिणाम मिलेंगे, लेकिन यह अच्छी स्थिति नहीं है।'

विराट कोहली ने कहा कि हम पिछले साल भी इस तरह की स्थिति में थे, लेकिन हम अच्छी क्रिकेट खेलकर उस स्थिति में पहुंच गए थे, जहां चीजें हमारे नियंत्रण में थीं, और हम तय कर सकते थे कि हमें आखिरी तीन मैच कैसे खेलने हैं, लेकिन इस साल हम अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें