आईपीएल में सचिन के सर्वाधिक चौकों के रिकार्ड को तोड सकते हैं गंभीर
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.) । सोलह अप्रैल से शुरू होने वाले सातवें इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान सभी की निगाहें महान सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक चौकों के रिकार्ड पर होगीं। सचिन ने आईपीएल में 295 चौके लगाए हैं, लेकिन केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर को उनके इस रिकार्ड को तोड़ने के लिए केवल पांच चौकों की जरूरत है और लगभग तय है कि वह पहले मैच में ही इसे पार करने की कोशिश करेंगे। गंभीर ने अब 291 चौके लगाए हैं। इनके बाद वीरेंद्र सहवाग (266 चौके) का नंबर आता है।
वेस्टइंडीज के क्रिस गेल सिक्सर किंग हैं। उनके नाम पर 180 छक्के दर्ज हैं और वह इस सत्र में छक्कों का दोहरा शतक पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। उनके बाद रैना (115) और रोहित (110) का नंबर आता है जबकि युसुफ पठान (95), धौनी (89), वीरेंद्र सहवाग (85), युवराज सिंह (82) और शेन वाटसन (81) इस सूची में अपना नाम दर्ज कराने की कोशिश करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील