आईपीएल स्पॉट फिक्सींग- मयप्पन पर लगे आरोप सही

Updated: Fri, Feb 06 2015 10:32 IST
()

नई दिल्ली, 10 फरवरी (हि.स.) । आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुकुल मुदगल ने सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में बीसीसीआई प्रमुख श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन के खिलाफ सट्टा लगाने और सूचना मुहैया कराने के आरोप को सही बताया गया है।

रिपोर्ट में चार हजार पृष्ठों से अधिक संलग्नक भी जुड़े हैं। सुप्रीम कोर्ट ने गत वर्ष अक्टूबर में इस जांच समिति का गठन किया था। न्यायमूर्ति मुद्गल समिति को आईपीएल में सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग जैसे आरोपों की जांच के लिये गठित किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें