आईपीएल स्पॉट फीक्सिंग रिर्पोट में श्रीनिवासन सहित 13 के नाम

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

आईपीएल स्पॉट फीक्सिंग मामले में आज सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुदगल कमेटी की रिर्पोट में श्रीनिवासन सहित 13 लोगों के नाम हैं। इस मामले में कुल 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिसमें श्रीनिवासन का भी नाम शामिल है।   

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने एऩ. श्रीनिवासन की राहत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने श्रीनिवासन की उस अपील को खारिज कर दिया है जिसमें उन्होंने अपने लिए राहत की अपील की थी और कहा था कि सुप्रीम कोर्ट उन्हें सितंबर तक बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर बने रहने दे। इसके अलावा उन्होंने पद से हटाए जाने को लेकर भी सवाल खड़े किए थे। इस पर टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि श्रीनिवासन बीसीसीआई के काम से दूर रहें। 

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा है कि बीसीसीआई मामले की जांच करे नहीं तो एसाआईटी बनाई जाएगी। कोर्ट ने कहा कि मुदगल कमेटी के लगाए गए आरोपों से आँखे नहीं मूंद सकते हैं। इसलिए मुदगल कमेटी की रिर्पोट में जिन 13 लोगों पर आरोप लगाए गए है बीसीसीआई उनके खिलाफ जांच करे। इसके अलावा बीसीसीआई और श्रीनिवासन कोर्ट को ये भी बताए की आरोपों की जांच कैसे हो। 
सुप्रीम कोर्ट ने सुंदर रमन को आईपीएल का सीओओ बने रहने की इजाजत भी दी है। 
इस मामले में अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें