आर-पार के मुकाबले में इंग्लैंड और श्रीलंका की टक्कर

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:07 IST

3 जून ( एजबेस्टन) : बर्मिंघम के एजबेस्टन में  आर या पार के मुकाबले मे आज मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम आमनें सामनें होंगी। इस समय सीरीज 2-2 की बराबरी पर है औऱ आज जो टीम मैच जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगी। इसलिए आज दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर देना चाहेगी। पिछले मैच में बेहद रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने मेजबान इंग्लैंड को 7 रन से हरा दिया था। 

पिछले मैच की जीत के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। तीसरे वन डे मैच में 10 विकेट की करारी के बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों ने शानदार वापसी करी। ओपनर दिलशान ने 71 रन और कुमार संगाकारा ने 112 रन की शानदार पारी खेली थी। अंत में कप्तान एंजलो मैथ्यूज ने भी नाबाद 30 रन की अच्छी पारी खेली थी। श्रीलंका की बॉलिंग अभी तक काफी शानदार रही है। मलिंगा अपनी लय में वापस लौट आए हैं। लसिथ मलिंगा, अजंता मेंडिस, एंजलो मैथ्यूज और सचित्रा सेनानायके ने शानदार बॉलिंग की थी। 

पिछले मैच में बेशक इंग्लैंड की टीम हार गई थी लेकिन उसके बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। जॉस बटलर (121), रवि बोपारा (51),  जॉय रूट (43) और गैरी बैलेंस (42) ने शानदार पारियां खेली थी। आज भी इंग्लैंड के बल्लेबाज ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहेगी। बॉलिंग में हैरी गर्ने, जेम्स एंडरसन, क्रिस जॉर्डन और जेम्स ट्रैडवैल अच्छी लय में हैं। 

टीमें: 
इंग्लैंड : इयान बेल, एलिस्टर कुक (कप्तान), गैरी बैलेंस, जो रूट, इयोन मोर्गन, रवि बोपारा, जॉस बटलर  (विकेटकीपर), क्रिस जॉर्डन, जेम्स ट्रैडवैल, जेम्स एंडरसन, हैरी गर्ने, क्रिस वोक्स, माइकल कारबैरी, टिम ब्रेसनन, एलेक्स हेल्स 

श्रीलंका : तिलकरत्ने दिलशान, कुशाल परेरा, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), महेला जयवर्धने, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), लहीरू थिरिमाने, आशान प्रियरंजन, नुवान कुलशेखरा, सचित्रा  सेनानायके, लसिथ मलिंगा, अजंता मेंडिस, रंगना हेराथ, दिनेश चांदीमल चतुरंग डी सिल्वा, थिसारा परेरा, धम्मिका प्रसाद

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें