इंग्लैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए आज टीम इंडिया का चयन
28 मई । आगामी बांग्लादेश और इंग्लैंड दौरे के लिए आज टीम इंडिया का चयन किया जाएगा। जून में होने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीन वन डे मैचों और इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों के लिए संदीप पाटिल की टीम खिलाड़ियों का चयन करेगी।
इस चयन में टीम के साथ पुराने नाम जुड़ सकते हैं, गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा उथप्पा को रिजर्व ओपनर के तौर पर टीम में जगा दी जा सकती है। गौतम गंभीर को टीम में इसलिए भी जगह दी जा सकती है क्योंकि उन्हे विदेशी पिचों पर खेलने का काफी अनुभव हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंडिया को ओपनिंग जोड़ी की कमी काफी खली थी। इस आईपीएल में अब तक उथप्पा सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं और उन्हें रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। अंबाती रायुडू को भी टीम में जगह मिल सकती है।
गेंदबाजी में आर अश्विन औऱ रविंद्र जडेजा का चुना जाना लगभग तय है। तेंज गेंदबाजी के अगुवा जाहिर खान चोटिल हैं इसलिए तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, वरूण आरोन, और आरोन फिंच में से तीन खिलाड़ियों को चुना जा सकता है।
बांग्लादेश में होने वाले तीन वन डे मैचों के लिए टीम कुछ अलग हो सकती है। आगे आने वाले व्यस्त शेड्यूल को देखकर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने बोर्ड से छुट्टियां मांगी हैं। इनकी गेर-मौजूदगी में किस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जाती है यह देखने वाली बात होगी। कप्तानी के लिए रोहित शर्मा औऱ आर अश्विन का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। आईपीएल में धमाल मचाने वाले कई अन्य युवा क्रिकेटरों को भी टीम में शामिल किए जाने की संभावना है।