इंग्लैंड की तरफ से नहीं खेल पाने की कडवी सच्चाई स्वीकार कर चुका हूं-पीटरसन

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 09 अप्रैल (हि.स.) । इंग्लैंड की टीम से बाहर किये जाने के दो महीने बाद धाकड बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा कि वह इस कड़वी सच्चाई को स्वीकार कर चुके हैं कि वह फिर अपने देश की तरफ से नहीं खेल पाएंगे और वह जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने आज यहां पत्रकारों से कहा कि क्रिकेट से विश्राम शानदार रहा और मैं वास्तव में आईपीएल में खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मैं यहां कुछ साबित करने के लिए नहीं आया हूं और मैं कभी इसके लिए क्रिकेट नहीं खेलता हूं।

आईपीएल सात के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान पीटरसन ने कहा कि मुझे फिर से आईपीएल में खेलने का मौका मिल रहा है जो खास है क्योंकि मैं चोटिल होने के कारण पिछले सत्र में नहीं खेल पाया था और सच्चाई यह भी है कि मैं इस प्रतियोगिता को भी चाहता हूं। मैंने दुनिया के हर क्षेत्र में क्रिकेट खेली है और लगभग एक दशक से खेलने के बाद मुक्षे किसी के सामने कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।

गौरतलब है कि दिल्ली ने पीटरसन को 15 लाख डालर में खरीदा। वह टीम के अच्छे प्रदर्शन के प्रति आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रतिभाशाली टीम है। यह सभी अंतरराष्ट्रीय, भारतीय और घरेलू खिलाड़ियों के अनुभव और युवा का अच्छा मिश्रण है। सबसे महत्वपूर्ण काम सभी को यह अहसास दिलाना है कि यह उनकी खुद की टीम जैसी है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें