इंडिया की पिचें बाउंसर फेंकने में मददगार : बेन कटिंग
अहमदाबाद, 16 मई (हि.स.)। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज व आईपीएल में राजस्थान के खिलाडी बेन कटिंग ने कहा कि भारत में अधिकांश पिचें तेज गेंदबाजों के लिये बाउंसर फेंकने में मददगार है जिससे बल्लेबाजों के लिये संकट पैदा हो जाता है। कटिंग ने कहा कि भारत में अधिकांश विकेट बाउंसर डालने में मदद करते हैं। विकेट पर घास अधिक होने से बाउंसर फेंकने में मदद मिलती है।
कटिंग ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि कई बार ऐसी विकेटों पर शार्ट गेंदबाजी करने से खेलना मुश्किल हो जाता है क्योंकि बल्लेबाज आपकी गति का इस्तेमाल कर सकता है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान रायल्स के लिये आईपीएल में पदार्पण करने से पहले उन्होंने आस्ट्रेलिया के ही जेम्स फाकनेर से टिप्स लिये थे। उन्होंने कहा कि वह आईपीएल में काफी मैच खेल चुका है और उसने अच्छा प्रदर्शन किया है। मैंने उनसे काफी टिप्स लिये।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप