इंडि़या के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर माधव मंत्री का निधन

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

23 मई (मुंबई) । इंडिया के सबसे ज्यादा उम्र के टेस्ट क्रिकेटर माधव मंत्री का निधन हो गया है। उन्होंने शुक्रवार सुबह मुंबई के लीलावति हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। 92 साल के माधव मंत्री का निधन हार्ट अटैक पड़ने से हुआ। 1 मई को हार्ट अटैक आने के बाद माधव लीलावति हॉस्पिटल में ही भर्ती थे और यहीं उनका इलाज चल रहा था। माधव मंत्री  महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के मामा थे।  

1950 के दशक के विकेटकीपर बल्लेबाज माधव मंत्री ने इंडिया की तरफ से चार टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत की थी और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 1955 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। लेकिन उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। माधव ने 95 फर्स्ट क्लास मैचों में 33.86 की औसत से 4403 रन बनाए थे। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी वह क्रिकेट से जुड़े रहे और कोच,सिलेक्टर,मैनेजर और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर भी रहे।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें