इन खिलाड़ियों ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

Updated: Tue, Feb 10 2015 23:18 IST
()

2 जून (नई दिल्ली) । कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी है। कोलकाता की टीम के दो खिलाड़ियों ने इस जीत के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कोलकाता की टीम के युसुफ पठान और मनविंदर बिसला ने तीन बार आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्सा होने का रिकॉर्ड बनाया है। ये दोनों खिलाड़ी तीन बार आईपीएल की चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

2008 में हुए आईपीएल के पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स रही थी।  युसुफ पठान उस समय राजस्थान की टीम की तरफ से खेलते थे। उसके बाद वह 2012 की चैंपियन रही कोलकाता की टीम का हिस्सा थे और 2014 की चैंपियन टीम का भी हिस्सा थे

मनविंदर बिसला भी युसुफ की तरह ही रहे हैं। 2009 में आईपीएल के दूसरे सीजन में डेक्कन चार्जर्स चैंपियन रही थी।  मनिवंदर बिसला उस समय डेक्कन चार्जर्स की टीम से खेला करते थे औऱ चैंपियन टीम का हिस्सा थे। 2012 में जब कोलाकात चैंपियन बनी तो वह उस टीम का हिस्सा थे और अब 2014 में दूसरी बार चैंपियन बनी कोलकाता की टीम का हिस्सा है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें