इस बार आईपीएल में सात टीमें पूरा करेंगी मैचों का शतक

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.) । आईपीएल के पहले सत्र से इस टी-20 लीग का हिस्सा रही सात टीमों को मैचों का शतक पूरा करने के लिए 14 से भी कम मैचों की दरकार है। इसके अलावा कई खिलाडी भी आईपीएल में मैचों का शतक पूरा करेंगे।

दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने सर्वाधिक 99 मैच खेले हैं और 18 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अबुधाबी में पहला मैच खेलने के लिए उतरने के साथ ही वह आईपीएल में 100 मैच खेलने वाली पहली टीम बन जाएगी। सुरेश रैना ने अब तक चेन्नई के सभी मैचों में हिस्सा लिया है और यदि वह इस मैच में खेलते हैं तो वह मैचों का सैकड़ा पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे।

यह कोई मैच बारिश या किसी अन्य वजह से पहले ही रद्द नहीं कर दिया जाता है तो फिर मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स (95 मैच) 30 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दुबई में अपना 100वां मैच खेलेगी लेकिन बाकी टीमों को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए भारतीय चरण के मैचों का इंतजार करना होगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने अब तक 94 मैच खेले हैं और चार मई को वह अपने घरेलू मैदान बेंगलूर में 100वां मैच खेलेगा।
दिल्ली डेयरडेविल्स (91 मैच) भी अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में दस मई को सनराइजर्स के खिलाफ मैचों का शतक पूरा करेगा। इसके बाद राजस्थान रायल्स 13 मई को रांची में, किंग्स इलेवन पंजाब 19 मई को दिल्ली में और कोलकाता नाइटराइडर्स इसके एक दिन बाद 20 मई को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर अपना 100वां मैच खेलेगा। आईपीएल की आठवीं टीम सनराइजर्स पिछले साल ही आईपीएल से जोड़ा गया और उसने अब तक 17 मैच खेले हैं।

टीमों के अलावा कुछ खिलाड़ी भी मैचों का सैकड़ा पूरा करने की राह पर हैं। इनमें चेन्नई के सुरेश रैना सबसे आगे हैं जिन्होंने अब तक 99 मैचों में सर्वाधिक 2802 रन बनाए हैं। उनके बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (97 मैच), चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (96 मैच), बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली (93), दिल्ली डेयरडेविल्स के उप कप्तान दिनेश कार्तिक (92) आदि का नंबर आता है।
धोनी ने अपने सभी मैच कप्तान के रूप में खेले हैं। चेन्नई की तरफ से पिछले सभी छह टूर्नामेंट में खेलने वाले एस बद्रीनाथ ने 95 मैच खेले हैं लेकिन वह किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं। आईपीएल में चौकों और छक्कों की धूम मची रहती है।

धोनी इस टूर्नामेंट के दौरान सर्वाधिक शिकार का रिकार्ड अपने नाम कर सकते हैं। उन्होंने अब तक 62 शिकार (43 कैच और 19 स्टंप) किए हैं और वह एडम गिलक्रिस्ट (67 शिकार) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। धोनी को हालांकि दिनेश कार्तिक (58 शिकार) भी गिलक्रिस्ट का रिकार्ड तोड़ने के लिए धोनी को कड़ी चुनौती देंगे।
जहां तक गेंदबाजों का सवाल है तो मुंबई के लेसिथ मालिंगा आईपीएल में 103 विकेट लेकर सबसे आगे हैं। सनराइजर्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा (95) विकेटों का शतक पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें