क्या भारत को दुबई में वाकई हो रहा है फायदा? स्टीव स्मिथ ने दिया मिला-जुला जवाब, कहा – स्पिन का निकालना होगा तोड़

Updated: Mon, Mar 03 2025 22:18 IST
Image Source: X

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है, और इसी के साथ भारत को दुबई में खेलने का "फायदा" मिलने की बहस भी गर्म हो गई है। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में जबरदस्त प्रदर्शन किया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को आसानी से मात दी। लेकिन कुछ पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स का मानना है कि टीम इंडिया को एक ही वेन्यू पर खेलने से फायदा मिल रहा है, क्योंकि बाकी टीमों को अलग-अलग शहरों में सफर करना पड़ रहा है।

अब भारत सेमीफाइनल में 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा, और इसी मुकाबले से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से पूछा गया कि क्या भारत को सच में कोई एडवांटेज मिला है? इस पर उन्होंने सीधा जवाब देने के बजाय कहा कि भारतीय टीम को यहां के हालात की अच्छी समझ जरूर है।

स्मिथ ने कहा: "अगर फायदा मिला है, तो शायद हां, लेकिन मैं पक्का नहीं कह सकता। भारत ने यहां अपने सारे मुकाबले खेले हैं, तो उन्हें पिच और हालात की अच्छी जानकारी होगी। ग्राउंड्समैन से बात हुई तो पता चला कि विकेट सूखी है और काफी ट्रैफिक देख चुकी है। भारत ने भी अपने सभी मैचों में शानदार खेल दिखाया है, इसलिए मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।"

स्मिथ के बयान से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन और नासिर हुसैन ने भी यही मुद्दा उठाया था कि भारत को सफर नहीं करना पड़ रहा, जिससे उन्हें बाकी टीमों की तुलना में फायदा मिल रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए स्पिन होगी असली चुनौती
भारत इस मैच में चार स्पिनर्स के साथ उतर सकता है, और स्मिथ को लगता है कि असली मुकाबला उनके बल्लेबाजों और भारतीय स्पिनर्स के बीच होगा। उन्होंने कहा: "चक्रवर्ती ही नहीं, भारत के बाकी स्पिनर्स भी जबरदस्त हैं। हमारा खेल इस बात पर निर्भर करेगा कि हम उनके स्पिन अटैक को कैसे हैंडल करते हैं। मिडिल ओवर्स में हमें सतर्क रहना होगा। पिच से स्पिन मिलने की पूरी संभावना है, और हमें इसका तोड़ निकालना होगा।"

अब देखना ये होगा कि भारत को एक ही वेन्यू पर खेलने का फायदा मिलता है या ऑस्ट्रेलिया अपनी तैयारी से इस चुनौती का सामना करता है। मुकाबला 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें