क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले सातवें खिलाड़ी बने शहज़ाद
मीरपुर/नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.) । पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाकर टी-20 विश्व कप में शतक ठोंकने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं। इसी के साथ शहजाद, खेल के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले सातवें खिलाड़ी भी बन गए हैं।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक बनाने वालों में क्रिस गेल, ब्रैंडन मैककुलम, महेला जयवर्धने, सुरेश रैना, तिलकरत्ने दिलशान और मार्टिन गुप्तिल के अलावा अब इस फेहरिस्त में अहमद शहजाद का नाम भी जुड़ गया है।
बांग्लादेश की धरती पर उसी के खिलाफ धुंआधार पारी खेलकर शहजाद ने पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। पिछले कुछ मैचों में शहजाद का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। शहजाद ने भारत के खिलाफ 22 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजह पांच रन बनाए थे, लेकिन रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ 59 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
अहमद शहजाद ने पाकिस्तान की ओर से नाबाद 98 रन के टी20 के शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्कोर के अपने ही रिकार्ड में सुधार किया। यह पारी उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ खेली थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप