क्वालिफायर ए वन की फाइनल जंग

Updated: Sun, Feb 08 2015 05:37 IST

क्वालियफायर ए 1 बनने के लिए आज चार टीमें आखिरी बार आमनें सामनें होंगी। अंत में इन चारों टीमों में से जो भी टीम टॉप पर रहेगी वो 25 मार्च को सुपर 10 स्टेज मैच में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी। आज के दोनों ही मैच चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडडियम में खेले जाएंगे।  पहला मुकाबला 3 बजे शुरू होगा जिसमें अफगानिस्तान और नेपाल की टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इस समय एक जीत और एक हार के साथ नेपाल क्वालिफायर ए 1 के पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है और अफगानिस्तान तीसरे नंबर पर है। वैसे दोनों का सुपर 10 के भविष्य बांग्लादेश और हॉंग कॉंग के मैच पर निर्भर रहेगा।  अगर हॉंग कॉंग कोई बड़ा उलटफेर कर के मेजबान बांग्लादेश को हरा देता है तो ही अफगानिस्तान और नेपाल के मुकाबले के विजेता की सुपर 10 में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी। 

मेजबान बांग्लादेश के बीच होने वाला दूसरा मैच 7 बजे से खेला जाएगा। अपने पहले दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज करने वाला बांग्लादेश इस मैच में जीत के साथ सुपर 10 में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से मैदान पर उतरेगा और वहीं हॉंग कॉंग की टीम वर्ल्ड कप में एक जीत की चाहत के साथ मैच खेलेगा। बांग्लादेश इस समय क्वालिफायर ए 1 की पॉइंट टेबल में 4 पॉइंट के साथ टॉप पर है वहीं बांग्लादेश की टीम सबसे नीचे। कल होने वाले इन दोनों मुकाबलों से यह लगभग तय हो जाएगा कि क्वालिफायर ग्रुप ए में से कौन सी टीम सुपर 10 में खेलेगी।


Cricketnmore/Saurabh Sharma

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें