कोहली ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया-रज्जाक

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

फतुल्लाह/नई दिल्ली, 27 फरवरी (हि.स.) । भारत के खिलाफ एशिया कप में मिली हार से निराश बांग्लादेशी फिरकी गेंदबाज  अब्दुर रज्जाक ने स्वीकार किया कि भारतीय कप्तान विराट कोहली की 136 रन की विशेष पारी ने सारा अंतर पैदा किया। रज्जाक ने मैच के बाद कहा कि मैं कहूंगा कि हमारे गेंदबाजों ने इतना खराब प्रदर्शन नहीं किया। हमारे लिए कुछ भी गलत नहीं रहा। कभी कभार क्रीज पर कुछ विशेष चीजें हो जाती हैं और आप हार जाते हैं। विराट ने भारत के लिए ऐसा ही किया। 
कोहली की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उसने अपनी टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया। सर्कल में पांच क्षेत्ररक्षकों को लगाने के बावजूद उन्होंने एक-एक रन जुटाकर अच्छा किया। निश्चित रूप से इसका श्रेय उन्हें दिया जाना चाहिए, लेकिन हमने भी अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश की। भारतीय बल्लेबाज सचमुच बहुत बढ़िया तरीके से खेले। 

रज्जाक ने कहा कि ओस के कारण उनके गेंदबाज अच्छे स्कोर का बचाव करने में नाकाम रहे जबकि वे अपने स्पिनरों पर ही निर्भर थे। रज्जाक ने कहा कि हमारा स्कोर अच्छा था लेकिन ओस के कारण काफी दिक्कत हुई। हम जैसी टीम जो स्पिनरों पर निर्भर करती है, उनके लिए यह बड़ी चिंता थी। हमने इसका अनुमान नहीं लगाया था। परिस्थितियों को देखते हुए आगामी मैचों में हमें पहले बल्लेबाजी करने पर थोड़ा अधिक स्कोर बनाना होगा। उन्होंने कप्तान मुशफिकर की जमकर तारीफ की जिन्होंने 117 रन की पारी खेली। रज्जाक ने कहा कि मुशफिकर की बल्लेबाजी में बहुत सुधार हुआ है और वह बहुत अच्छा खेल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें