गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन ने हमारी लय तय की : रैना

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST
()

मुंबई, 29 मई (हि.स.)। चेन्नई सुपरकिंग्स के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने 33 गेंद में 54 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को मुंबई इंडियंस पर जीत से दूसरे आईपीएल क्वालीफायर में जगह दिलायी, उन्होंने इस रन के लक्ष्य का पीछा करने की लय बनाने का श्रेय गेंदबाजों को दिया।

मुंबई इंडियंस ने अच्छी शुरूआत के बाद बीच में विकेट गंवा दिये और टीम आइ विकेट पर 173 रन ही बना सकी। रैना ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमने सचमुच अच्छी गेंदबाजी की, विशेषकर आशीष नेहरा, ईश्वर (पांडे), (रविचंद्रन) अश्विन, (रविंद्र) जडेजा ने। मुझे लग रहा था कि मुम्बई इंडियंस 200 रन का स्कोर बनायेंगे लेकिन इस बीच किरोन पोलार्ड, लेंडिल सिमन्स और रोहित शर्मा आउट हो गये। मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने हमारी लय तय की।

चेन्नई ने यह लक्ष्य आठ गेंद रहते हासिल कर लिया, जिसमें रैना और डेविड हस्सी (नाबाद 40) ने चौथे विकेट के लिये नाबाद 89 रन की भागीदारी की। रैना ने कहा कि मैंने और डेविड हस्सी सचमुच अच्छी बल्लेबाजी की। फाफ डु प्लेसिस और ड्वेन स्मिथ ने शुरूआती ओवरों में बहुत अच्छी भागीदारी की। इसलिये हम मैच जीत सके।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें