गेल के आगे सब फेल
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। खेल में कभी उम्र आड़े नहीं आती इसका जीता-जागता उदाहरण है क्रिस गेल । क्रिकेट के इस छोटे फर्मेट की बात करे तो गेल के आगे सब फेल ही नजर आते हैं। गत 2013 के आईपीएल में उनके बल्ले ने ऐसी धूम मचाई की सब पानी कम चाय बन गए थे।
पिछली बार उन्होंने 175 की पारी खेल यह जता दिया कि अभी पावर गेम खेलने में उनके बराबर कोई नहीं। उन्होंने 2013 के आईपीएल-6 में 708 रह बनाएं थे। बाएं हाथ इस धक्कड़ बल्लेबाज ने आईपीएल-6 में 708 रन और आईपीएल-5 में 733 रन बनाए। उन्होंने पिछले साल पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 बनाए जो आईपीएल में सर्वाधिक है। गेल 20-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। पावर हिटर के रूप में प्रसिद्ध गेल आईपीएल में अब तक 205 छक्के व 180 चौके मार चुके हैं। वे 2009 से आईपीएल खेल रहे हैं।
क्रिकेट के इस छोटे प्रारूप में युवा तो जोश में दिखते ही हैं, 32 पार कर चुके क्रिकेटर्स भी वाहवाही लूटने में पीछे नहीं हैं। 39 वर्ष के ऑस्ट्रेलियाई माइक हसी हों या 34 साल के क्रिस गेल। ये बल्ले से रन बनाते नहीं, रनों की बारिश करते हैं। ये युवाओं की प्रेरणा बन गए हैं। 32 पार कर चुके केविन पीटरसन, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी, शेन वॉटसन, ब्रेंडन मैक्कुलम जैसे कई क्रिकेटर हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग -7 में अपनी-अपनी टीमों के स्टार खिलाड़ी हैं। उनके फैंस एक बार फिर उनसे रनों की सुनामी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। दूसरी ओर 32 पार कर चुके गेंदबाज भी आईपीएल में छाने को तैयार है।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/सुनील