चोट के कारण एशिया कप से बाहर हुए तमीम इकबाल
ढाका/नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.) । बांग्लादेश के धाकड बल्लेबाज तमीम इकबाल चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेल सकेंगे। तमीम को श्रीलंका के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में खिंचाव की समस्या से गुजरना पड़ा था। इसके कारण वह तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में नहीं खेल सके थे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को उम्मीद है कि तमीम मार्च-अप्रैल में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप से पहले फिट हो जाएंगे।
चयनकर्ताओं ने वनडे टीम में जियाउर रहमान और इमरुल कायेस को वापस बुलाया है लेकिन हरफनमौला महमुदुल्लाह को खराब फॉर्म के कारण नजरअंदाज किया गया है। बीते साल नवम्बर में अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले जियाउर ने हाल ही में प्रथण श्रेणी मैच में 167 रनों की पारी खेली थी और वह सातवें क्रम को भरते नजर आ रहे हैं।
अराफात सनी को शाकिब अल हसन के स्थानापन्न के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। शाकिब पर मैच के दौरान गलत हरकत करने के कारण तीन मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है और वह एशिया कप के शुरुआत के दो मैचों में नहीं खेल सकेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील