चेन्नई के सामनें डेयरडेविल्स हुए ढेर
अबुधाबी/नई दिल्ली, 21 अप्रैल-चेन्नई सुपरकिंग्स के 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स 84 रन पर ही ढेर हो गई और चेन्नई ने ये मैच 93 रन से जीत लिया। दो मैचों में यह चेन्नई की पहली जीत है। धोनी के धुरंधरों के आगे दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। जिम्मी निशम ने 22 रन और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 21 रन बनाए। फॉर्म में चल रहे जे पी डुमिनी(15) सस्ते में ही आउट हो गए।
इस मैच में चेन्नई ने ऑलराउंड खेल दिखाया, जिसके लिए चेन्नई की टीम जानी जाती है। बॉलिंग, फिल्डिंग और बैटिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में चेन्नई ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। चेन्नई को पहला झटका मैकुलम (9) के तौर पर लगा। बैटिंग में सुरेश रैना ने 41 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। उनके अलावा ड्वेन स्मिथ( 29) और डु प्लेसीस (24) ने अच्छी पारियां खेली। अंत में कप्तान धोनी ने 15 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 32 रन बनाए और स्कोर को 177 तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। फील्डिंग में भी सुरेश रैना और डु प्लेसिस ने शानदार कैच लपके। रैना को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। गेंदबाजी में आर अश्विन अश्विन, जडेजा और ईश्वर पांडे ने दो-दो विकेट चटकाए।
दिल्ली को पहले ओवर में ही करारा झटका लगा, क्योंकि उसकी तेज गेंदबाजी के अगुआ नाथन कुल्टर नाइल फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए और फिर मैदान पर नहीं उतर पाए।
दिल्ली के गेंदबाज विरोधी टीम को बड़ा स्कोर करने से रोकने में एक बार फिर नाकाम साबित हुए। दिल्ली की तरफ से जयदेव उनादकट ने अच्छी बॉलिंग की और 32 रन देकर तीन विकेट चटकाए ।
सौरभ शर्मा