चेन्नई को हरा जीत की राह पर वापस आना चाहेगी राजस्थान

Updated: Sun, Feb 08 2015 07:04 IST

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। दिल्ली पर मिली जीत से उत्साहित चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के अपने अगले मुकाबले में कल राजस्थान रायल्स से खेलेगी, जो जीत की राह पर आने को बेताब है। दिल्ली डेयरडेविल्स को 93 रन से हराने के बाद दो बार की विजेता चेन्नई का आत्मविश्वास लौटा है। पहले मैच में उसे पराजय का सामना करना पड़ा था।

वहीं, 2008 की चैम्पियन राजस्थान रायल्स ने पहले मैच में जीत दर्ज की लेकिन अगला मैच किंग्स इलेवन पंजाब से हार गई। चेन्नई के प्रदर्शन का दारोमदार उसके मजबूत बल्लेबाजी क्रम पर है।
 आईपीएल में 20वां अर्धशतक जमाने वाले सुरेश रैना पर सभी की नजरें होंगी। अनुभवी ब्रेंडन मैकुलम से टीम को हमेशा अच्छी शुरूआत की उम्मीद होती है और उनका साथ देने के लिये ड्वेन स्मिथ हैं। फाफ डु प्लेसिस और रविंद्र जडेजा भी भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। इनके अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मध्यक्रम में अच्छे प्रदर्शन को बेताब होंगे। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 15 गेंद में 32 रन बनाये थे। दूसरी तरफ राजस्थान रहाणे, वाटसन, सैमसन और बिन्नी पर निर्भर रहेगी, जिन्होंने पंजाब के खिलाफ बेहतरिन बल्लेबाजी की थी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें